कोटाक्राइम न्यूज़

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार, 57 क्रिकेट मैचों के सट्टे का 21.03 करोड़ का हिसाब मिला

कोटा में क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साइबर सेल एवं कोटा के थाना उद्योग नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन एप्लीकेशन बनाकर सट्टे की खाई वाली करते आरोपी धर दबोचा। सट्टा खिलाने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद रुस्तम पुत्र जलाल अहमद (36) निवासी कंसुआ हाल शिवाजी नगर है। पुलिस दबिश के दौरान आरोपी T20 वर्ल्ड कप कनाडा बनाम पाकिस्तान मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहा था।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अभियुक्त के पास 57 क्रिकेट मैचों के सट्टे का कुल 21 करोड़ 3 लाख 36 हजार 900 रुपये का हिसाब मिला है। मौके से पुलिस ने एक लैपटॉप, 6 मोबाइल, पेन ड्राइव, हॉर्स रेसिंग सॉफ्टवेयर, एक सेट टॉप बॉक्स, जिओ फाइबर वाई-फाई, कैलकुलेटर, दो रिमोट, 4 चार्जर, तीन रजिस्टर एवं एक एलइडी टीवी जब्त की गई है।
एसपी दुहन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवाजी नगर स्पेशल में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली चल रही है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी व सीओ योगेश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना उद्योग नगर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी मोहम्मद रुस्तम को गिरफ्तार किया गया। जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

एक और अपराध.. पुलिस बनकर लिफ्ट दी और फिर यूँ लूट ले गए कैश और गहने .

Clearnews

चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River front) के लिए तैयार होगा हेरिटेज रास्ता (heritage street)

admin

वसुंधरा राजे के नजदीकी रामूराम राईका पेपर लीक मामले में गिरफ्तार

Clearnews