जयपुर के एक जज के बेटे के चोरी हुए जूते ढूंढने में पुलिस जुट गई है। जज जगेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट लिखी है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जूतों की कीमत 10 हजार रुपए है। यूपी में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।
पुलिस इन दिनों एक जज के बेटे के चोरी हुए जूते ढूंढ़ने में जुटी है। इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट के माणक चैक थाना पुलिस परकोटा इलाके के सीसीटीवी फटेज खंगाल रही है। फिलहाल जूते चोरों का पता नहीं चल पाया है। जयपुर के महेश नगर इलाके में रहने वाले जगेन्द्र कुमार अग्रवाल ने माणक चैक पुलिस को पत्र भेज कर चोरी होने की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जगेन्द्र कुमार अग्रवाल अलवर पोक्सो कोर्ट संख्या एक में जज हैं। पुलिस जज साहब के बेटे कृष्णा के जूते तलाश रही है।
मंदिर की सीढ़ियों के बाहर से चोरी हुए जूते
जयपुर शहर के परकोटा इलाके में चांदनी चैक स्थित ब्रजनिधि मंदिर में 20 अगस्त को एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जज जगेन्द्र कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटे कृष्णा के साथ मंदिर गए थे। मंदिर की सीढियों के बाहर बेटे कृष्णा ने जूते खोले थे। कार्यक्रम से लौटने के दौरान सीढ़ियों के पास जूते नहीं मिले।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जज जगेन्द्र कुमार ने माणक चैक पुलिस को जूते चोरी होने के संबंध में शिकायती पत्र लिखा। इस शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मनीराम कर रहे हैं। पुलिस थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक बेटे कृष्णा के जूते ब्रांडेड कंपनी के थे। जूतों की कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई गई है।
यूपी पुलिस ने भी ढूंढे थे जूते
जूते ढूंढने का एक मामला कुछ समय पहले यूपी में भी सामने आ चुका है। ओडिशा के डिविजनल रेलवे मैनेजर विनीत सिंह की बेटी ट्रेन में यात्रा कर रही थी। वह दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। यात्रा के दौरान डीआरएम की बेटी के जूते चोरी हो गए थे। यात्रा के दौरान बगल की सीट पर सवार महिला पर जूते चोरी करने के आरोप लगाए गए थे जो बरेली स्टेशन पर उतर गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बरेली पुलिस ने जूते ढूंढ लिये थे।