जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान की तारीख में परिवर्तन, अब 23 की जगह 30 जून को चलाया जाएगा अभियान

राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान की तारीख में बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आगामी 23 जून को आयोजित होने वाला राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अब 30 जून रविवार को संचालित किया जायेगा। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में 30 जून को पल्स पोलियो अभियान आयोजित करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में तेज गर्मी के मौसम और 23 जून को उच्च चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की पीजी-नीट प्रवेश परीक्षा होने के कारण से यह जनहितकारी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 30 जून रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के एक करोड़ से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
चिकित्सा मंत्री और विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा चिकित्सकों के संगठन अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ‘अरिस्दा‘ ने चिकित्सकों की मांग को सहृदय स्वीकार कर पल्स पोलियो अभियान की नवीन दिनांक निर्धारित करने पर चिकित्सकों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Related posts

राजस्थानः देश के पहले पीएम (Country’s first PM) नेहरू (Nehru) का जन्मदिन (birthday) श्रद्धापूर्वक मनाया, बाल दिवस (Children’s Day) पर विधानसभा में बाल सत्र (Children’s session) का आयोजन

admin

75वां स्वाधीनता दिवस (Independence Day) : लाल किले (Lal Quila) की प्राचीर से 8वीं बार पीएम मोदी (PM Modi) फहराएंगे राष्ट्र ध्वज (National Flag) और करेंगे राष्ट्र को संबोधित

admin

बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी का झांसा, पकड़ाया (gave) फर्जी (fake) नियुक्ति पत्र (appointment letter), 1 करोड़ से अधिक ठगे (cheated)

admin