जयपुरमौसम

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान में करवा सकता है आंधी-बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर ने एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में शुक्रवार को दोपहर बाद आंधी और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की थी और इसका असर देखने को भी मिला। आंधी बारिश की यही गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहेंगी। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से आंधी चलेगी,तापमान दो से तीन डिग्री गिरेगा
पाकिस्तान से आ रहीं लपटें, झुलस रहा राजस्थान
दुनिया भर के सर्वाधिक गर्म स्थानों में गिने जाने वाले पाकिस्तान के सिंध सूबे से आ रही गर्म हवा की लपटों से राजस्थान भी झुलस रहा है। गुरुवार को सिंध के कई शहरों में तापमान 45 से 48 डिग्री के मध्य मापा गया। सिंध के मोहनजोदड़ो, जकोकाबाद और दादू कस्बे में पारा 48 डिग्री दर्ज किया गया। वहां से गर्म हवा बाड़मेर-जैसलमेर के रास्ते लगातार प्रवेश कर रही है
पाक में हवा उल्टी घूम रही
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से लगते पाकिस्तान के ऊपर इन दिनों प्रति चक्रवाती तंत्र बना हुआ है, जिससे हवा उल्टी दिशा में धरती को गर्म कर रही है। हवा की दिशा पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी बनी हुई है, जिससे पाक से सीधी गर्म हवा राजस्थान में प्रवेश कर रही है।

Related posts

शपथ लेकर द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस एनवी रमना ने दिलाई शपथ

admin

कोयला संकट (coal crisis) को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने बिजली बचत (electricity savings) को बढ़ावा देने का किया आह्वान

admin

खूनी संघर्ष की राह पर आमेर महल

admin