जयपुर

राजस्थान रिफाइनरी ( Rajasthan refinery) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लगाएंगे 450-450 लीटर प्रति मिनट क्षमता के 5 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

राजस्थान रिफायनरी ( Rajasthan refinery) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राज्य में 5 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाएगी। खनन एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इन पांचों ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में प्रत्येक प्लांट की 450-450 लीटर प्रति मिनट क्षमता होगी।

अग्रवाल ने बताया कि एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) की वर्चुअल संचालक मण्डल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। बैठक में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी (एचआरआरएल) के चेयरमेन डॉ. एमके सुराणा से चर्चा की गई। यह प्लांट बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज, नागौर की कुचामनसिटी, झुंझुनूं के नवलगढ़, सीकर के अजीतगढ़ और चूरू के सुजानगढ़ में स्थापित किए जाएंगे।

राज्य के पांच स्थानों पर स्थापित होने वाले इन प्लांटों में से प्रत्येेक प्लांट पर 71-71 लाख रुपये प्रति प्लांट और जीएसटी की लागत आएगी। करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपये व जीएसटी की लागत से ये पांच प्लांट स्थापित होंगे। पांचों प्लांटों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं और जल्दी ही इनको लगाने की कार्यवाही आरंभ हो सकेगी।

Related posts

राजस्थान में आवासन मण्डल की चार मंजिल से अधिक ऊंची इमारतों के फ्लैट्स परस्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत की छूट

admin

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (Neemrana Industrial Area) में डाइकन कंपनी (Daicon Company) के गोदाम में भीषण आग (Massive fire), दमकलें कर रहीं आग पर काबू के प्रयास

admin