कारोबार

राजस्थान रोडवेज ने नवंबर में अर्जित किया 109 करोड़ का राजस्व

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टैण्डों को सेनेटाईज करने से यात्रियों में भरोसा बढा है। राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर नवम्बर में बसों को 2.95 करोड़ किलोमीटर संचालित कर 1.45 करोड़ यात्रियों को सफर कराया और कोविड-19 के संक्रमण काल के बावजूद एक माह में सर्वाधिक 109 करोड़ रुपए की आय अर्जित की।

निगम अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज ने अपने संसाधनों का आमजन को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवम्बर माह में बेहतर उपयोग कर बसें संचालित की जिससे 109 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ, जो कोविड-19 के संक्रमण काल में एक माह में सर्वाधिक है।

सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा नवम्बर माह में अपनी स्वयं कि बसों का शत प्रतिषत संचालन करने एवं अनुबन्ध की बसों का संचालन करने का निर्णय लेकर, राजस्थान के अलावा 11 राज्यों के लिए हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों के लिए बसों का संचालन किया गया।

राजस्थान रोडवेज द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नो-मास्क नो-एन्ट्री का सख्ती से पालन एवं बसों को यात्रा से पहले एवं यात्रा के पश्चात सेनेटाईज करने तथा बस स्टैण्ड पर बार-बार हाइपो क्लोराईड से सेनेटाईज करने से लोगों में रोडवेज के प्रति विश्वास बढ़ने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से यह राजस्व अर्जित किया जा सका।

Related posts

Book Of Ra Deluxe https://mega-joker-spielen.de/mugshot-madness/ Gebührenfrei & Bloß Eintragung Aufführen

admin

Most current Games With respect to Xbox One particular and Nintendo wii 4

admin

Glossary Away from Common riders in the tour of britain 2023 Sports betting Terminology

admin