जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान रोडवेज ने हरिद्वार के लिए फिर शुरू की मोक्ष कलश योजना

राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने व आने के लिये मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा बुधवार, 5 मई 2021 से फिर से शुरू की गई है। राजस्थान रोडवेज द्वारा सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिये एक्सप्रेस बस सेवा संचालित की जाती है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाइट www.rsrtc.rajasthan.gov.in  और www.rsrtconline.rajasthan.gov.in  पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा। मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत पूर्व की भांति निःशुल्क यात्रा के लिये पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु दिनांक, यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम व उम्र, लिंग, आधार/जनाधार, मोबाइल नंबर की आवश्यक जानकारी दिया जाना अनिवार्य होगा। यात्रा के दौरान इससे सम्बन्धित दस्तावेजों की प्रतियां साथ रखनी होंगी।

            सिंह ने यह भी बताया कि देवस्थान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब से सरकारी कर्मचारी (केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, निगम बोर्ड, राजकीय उपक्रम इत्यादि) एवं आयकरदाता इस सेवा के लिये अधिकृत नहीं होंगे। पंजीयनकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी झूठी/गलत पाये जाने पर किराये के साथ जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी। राजस्थान से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के लिये राजस्थान रोडवेज की अन्य सेवाएं भी संचालित की जा रही है। 

Related posts

आज से जयपुर में दो जगह ट्रैफिक जाम का काम तमाम, झोटवाड़ा आरओबी, बी-2 बायपास का उद्घाटन

Clearnews

कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव मिल सकेगा परिजनों को

admin

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस जारी किया घोषणा पत्र; क्या-क्या है घोषणाओं के पिटारे में

Clearnews