कारोबार

राजस्थान रोडवेज गणतंत्र दिवस पर 53 परिचालक एवं 36 चालकों को सम्मानित करेगा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम वर्ष 2020 के दौरान सर्वाधिक डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन वाले चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले परिचालकों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि श्रेष्ठ डीजल औसत व दुर्घटना रहित वाहन संचालन करने वाले 36 चालकों एवं ईमानदारी व निष्ठापूर्वक मार्ग पर ड्यूटी करने वाले 53 परिचालकों को सम्मानित किया जायेगा।

नौ चालक-परिचालक ही जयपुर मुख्यालय पर होंगे सम्मानित

सिंह के बताया कि  जयपुर स्थित आगारों के 3 चालक एवं  6 परिचालकों को मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किया जावेगा। अन्य अन्य चालक-परिचालकों को आगार स्तर पर ही मुख्य प्रबन्धक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इस सम्मान के लिए एक पात्रता शर्त यह भी जरूरी रखी गई है कि सम्मानित होने जा वाले चालक व परिचालकों की नियुक्ति दिनांक से लेकर वर्ष 2020 तक किसी भी किस्म का विभागीय रिमार्क नहीं लगा होना चाहिए।

Related posts

You will find huge credit card and personal loan personal debt

admin

Lll ️ Come Pestare Alle Slot Online winorama politica prelievi ️ Trucchi Ancora Segreti Per Batterle

admin

Kansspelbelastin Voldoen scratchmania vip

admin