जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रुप D (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 53,749 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए निर्धारित हैं।
पदों का विवरण (Vacancy Details)
विभाग का नाम गैर-अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल पद
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/ अधीनस्थ कार्यालयों के लिए (प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से) 47,571 5,550 53,121
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर 34 – 34
शासन सचिवालय से प्राप्त रिक्तियां 594 – 594
कुल पद 48,199 5,550 53,749
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
1. RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “Apply Online” पर क्लिक करें और फिर “CLASS IV EMPLOYEE DIRECT RECRUITMENT-2024 (RSSB)” विकल्प चुनें।
3. नए पेज पर जाकर “Registration” बटन पर क्लिक करें।
4. नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
5. पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
6. अपनी शैक्षणिक योग्यताएं, व्यक्तिगत जानकारी व कार्य अनुभव भरें।
7. फोटोग्राफ, सिग्नेचर, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
8. शुल्क का भुगतान करें (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट के जरिए) और “Final Submit” पर क्लिक करें।
9. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
• चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
• परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
• परीक्षा का मोड CBT (कंप्यूटर आधारित), TBT (टैबलेट आधारित) या OMR (ऑफलाइन) हो सकता है।
• लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन (Certificate Verification) के लिए बुलाया जाएगा।