जयपुर

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल (Rajasthan Rural Olympic Games) का नवम्बर माह में होगा आयोजन, हर जिले (district) का होगा अपना ओलम्पिक

जयपुर। राज्य में युवा मामले व खेल विभाग द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और गांवों में खेल का वातावरण बनाने के लिए नवम्बर माह में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल (Rajasthan Rural Olympic Games) आयोजित होंगे। यह पहला अवसर होगा जब पूरे राज्य में 50 लाख खिलाड़ी एक ही दिन ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेगें।

युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव विकास सीतारामजी भाले ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अनुरूप ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा।

ओलम्पिक खेल राज्य के सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 6 प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इनमें कबड्डी, शूटिंग वॉलीबाल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबाल और हॉकी शामिल हैं।

जिला (district) स्तर पर सभी जिला कलेक्टरों को भी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने, शारीरिक शिक्षकों और खेल विशेषज्ञों की स्थिति स्पष्ट करने व खिलाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के लिए समितियां गठित करने के निर्देश दिये गए हैं।

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों के आयोजन, खिलाड़ियों को दी जाने वाली ड्रेस, खेल सामग्री और पारितोषिक के लिए 25 हजार रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। राज्य सरकार इन खेलों पर 43 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी ताकि खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सके। खेलों के आयोजन में स्थानीय भामाशाहों की मदद भी ली जाएगी।

Related posts

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

admin

8 दिनों में कोयले की 166 रैक (166 rakes of coal) रवाना (dispatched), सूरतगढ़ (Suratgarh) की दूसरी इकाई में 250 मेगावाट सहित 4 इकाइयों में 1705 मेगावाट विद्युत उत्पादन (power generation) शुरू

admin

चेहरे बदले, नाम बदले, लेकिन नहीं बदली सीट, राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में 2 सीटों पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा ने दर्ज की जीत

admin