जयपुर

राजस्थानः बरसेगा सावन झूम-झूम के, 20 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

राजस्थान में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं, बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई है। जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि किसानों के लिए ये काफी राहत लेकर आई है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने उदयपुर, अजमेर, झुंझुनू और दौसा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चूरू, नागौर, पाली, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का नया अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरी बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था में है, जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थान पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी
आगामी सप्ताह में कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

Related posts

राजस्थान के पुरातत्व विभाग में अधिकारी सेर तो बाबू निकले सवा सेर

admin

झमाझम बरसात से भीगा गुलाबी शहर, अगले 4-5 दिन जारी रहेगा बरसात का दौर : मौसम विभाग

Clearnews

पूर्व मंत्री (Former minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का निधन, पैतृक गांव (ancestral village) चांडी में हुआ अंतिम संस्कार

admin