जयपुरशिक्षा

प्रदेश के सभी स्कूलों में आज सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास..!

Rajasthan के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में गुरुवार (15 फरवरी) को सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे के बीच एक ही समयावधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर में चौगान स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वे प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे के बीच होने वाले सामूहिक अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों के बीच सूर्य नमस्कार करेंगे।
इस कार्यक्रम में गणगौरी बाजार, महाराजा छोटी चौपड़ स्कूलों के अलावा आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थी सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगे।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने प्रदेश की स्कूलों में इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है।
सूर्य नमस्कार 12 चरणों में किया जाने वाला आसन है। जिसमें प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचलानासन, अधो मुख श्वानासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार , भुजंगासन, अधो मुख श्वानासन/ पर्वतासन, अश्व संचलानासन, हस्तपादासन शामिल हैं।

Related posts

कांग्रेसी पार्षद (councillor) ने अपने ही पार्टी के विधायक (legislator) को दिखाए काले झंड़े, विरोध देख विधायक ने किया कार्यक्रम रद्द

admin

राजस्थानः अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस यानी 23 जून 2023 से शुरू होंगे राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल

Clearnews

गुर्जर आंदोलन नरम होता दिख रहा, बैंसला रेल पटरी की बजाय अन्यत्र भी बात को तैयार

admin