खेलजयपुर

राजस्थान के दोनों टेनिस संघ आए साथ, चुनाव में शिवपुरी अध्यक्ष और राजीव बने सचिव

जयपुर।  लंबे अंतराल के बाद राजस्थान में टेनिस के लिए खुशखबरी है। राज्य में टेनिस के दो संघ हुआ करते थे और इनके बीच की खींचतान से राजस्थान में टेनिस का विकास अवरुद्ध सा हो गया था। बीते 17 वर्षों में टेनिस का एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच राजस्थान में नहीं हो सका था। लेकिन अब, राज्य में दोनों टेनिस संघों ने आपसी मतभेद भुलाकर मित्रता कर ली है। इस मित्रता का परिणाम यह रहा है कि रिटायर्ड आईआरएस और गुलाबी नगरी में चार डेविस कप मैचों का आयोजन करवा चुके दिलीप शिवपुरी सर्वसम्मति से राजस्थान टेनिस संघ के अध्यक्ष और अन्य संघ से संबद्ध रहे राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव शर्मा सचिव निर्वाचित हुए हैं। इन चुनावों में पंकज दीक्षित कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल बैद को विशेष अतिथि और सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अरुण सारस्वत और श्यामवीर सिह क्रमश: राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ और खेल परिषद के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। चुनाव में 33 जिलों में से 27 जिलों ने हिस्सा लिया।

पद्मनाभ व ओटामेंडी के चार-चार गोलों की मदद से सहारा ने जीता आईपीए पोलो टूर्नामेंट

सहारा वारियर्स ने एक रोमांचक मैच में सोना पोलो को 10 के मुकाबले 9 गोलों से हराकर पोलो का आईपीए टूर्नामेंट जीत लिया। नई दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जयपुर राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह और विदेशी खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। दोनों ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए चार-चार गोल किए। कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान ने चैंपियन टीम के लिए एक-एक गोल किया। दोनों टीमों के बीच टक्कर लगभग बराबर की थी लेकिन सोना पोलो के लिए जैक रिचर्डसन और सिद्धांत शर्मा ने चार-चार गोल किए लेकिन वे अपनी टीम का जीत दिलाने में नाकाम रहे। उनके अलावा हारने वाली टीम के लिए अंगद कलां ने भी एक गोल का योगदान दिया। लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।

जेडीएए चुनावः राजबाला अध्यक्ष और वीरेंद्र पूनिया सचिव
राजबाला सैनी जयपुर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन (जेडीएए) के अध्यक्ष और द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेंद्र सिंह पूनिया सचिव चुने गए हैं। गवर्नमेंट कॉलेज सांभरलेक में हुए चुनाव में  नागरमल मोयल कोषाध्यक्ष निर्वाचित निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी उमाराम मिठारवाल ने बताया कि एसोसिएशन के चुनाव खेल अधिनियम 2005 के अनुसार आयोजित किए गए थे।उन्होंने बताया कि चुनाव में कपिल मीणा उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिह शेखावत संयुक्त सचिव, और नागरमल मोयल कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।  हरकेश सिंह और योगेश गुर्जर को कार्यकारी सदस्य चुना गया है।


बॉल बैडमिंटनः चौगाम क्लब ने जीते दोहरे खिताब
चौगान क्लब ने रविवार को जयपुर के चौगान स्टेडियम में पुरुषों और महिलाओं की बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप में दोहरे खिताब जीते। रजत मुदगल और लक्ष्य बांडीवाल सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी चुने गए। इसी तरह कल्पना यादव और हर्षिका टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रहीं। विजेताओं को पुरस्कार निगम पार्षद भगवती गुर्जर ने दिए।


भीलवाड़ा बैडमिटन एसोसिएशन चुनावः विजय अध्यक्ष और शर्मा सचिव बने
विजय सिंह शक्तावत, केके शर्मा और भूपेंद्र सिह पंवार रविवार को सर्वसम्मति से जिला बैडमिटन एसोसिशन भीलवाड़ा के क्रमशः अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए। अभिषेक शर्मा  निर्विरोध संयुक्त सचिव बने। इन चुनावों के दौरान राजस्थान बैडमिटन संघ के पर्यवेक्षक लोकेश सोनी, ओलंपिक संघ और जिला बैडमिटन संघ के प्रतिनिधि शिवराम खटीक और खेल परिषद के पर्यवेक्षक हेमेंद्र सिह राणावत उपस्थित थे।


भीलवाड़ा जिला टेनिस संघ चुनावः गोविंद अध्यक्ष और राजीव सचिव बने

भीलवाड़ा जिला टेनिस संघ (बीडीटीए) के चुनाव रविवार को आयोजित किए गए। गोविंद लोहिया, राजीव मूलावत और अभिषेक शर्मा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का क्रमशः अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है। विनीत कुमार शर्मा राज्य टेनिस संघ, ओलंपिक संघ के शंकर लाल खटीक और स्पोर्ट्स काउंसिल के जगदीश जाट चुनाव के पर्यवेक्षक थे।

Related posts

मंत्री (minister) और विधायकों (legislators) की लड़ाई (tussle) में राजधानी (capital) जयपुर (Jaipur) की शामत

admin

बाल अभिरूचि शिविर बच्चों के विकास का सशक्त माध्यम-राजस्व मंत्री

admin

राजस्थान में सियासी संकट समाप्त

admin