जयपुररोजगार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा दिनांक का कार्यक्रम जारी करते हुए परीक्षा आयोजन की तैयारी बोर्ड द्वारा की जा रही है। बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 9 सितंबर, 2023 को, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 17 सितंबर, 2023 को, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) व संविदा नर्स (जीएनएम) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 24 सितंबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, संगणक सीधी भर्ती परीक्षा -2023 व पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 14 अक्टूबर, 2023 क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा, कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2023 व सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता विभाग) भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 21 अक्टूबर, 2023 को क्रमशः सुबह व शाम की पारी में होगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उप-कारापाल सीधी भर्ती परीक्षा-2023, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए परीक्षाएं दिसंबर माह में, कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन अगले वर्ष जनवरी 2024 में, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा-2023, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2023, जिलेदार( सिंचाई विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन फरवरी 2024 में होगा।
हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा। नवीनतम एवम अद्यतम सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।

Related posts

कोरोना (Corona) के मद्देनजर दशहरे (Dussehra) पर रावण दहन (Ravana Dehan) के सीमित कार्यक्रम, भाजपा महिला मोर्चा ( BJP Mahila Morcha) ने फूंका शिक्षामंत्री डोटासरा (Dotasara) का पुतला

admin

पुलिस शहीद दिवस पर 21 अक्टूबर को आरपीए में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सम्मान में होगा गार्ड ऑफ ऑनर, शहीद पुलिस कार्मिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Clearnews

देवली (Deoli) और राजसमंद (Rajsamand) के बजरी खनन (gravel mining)के तीन पट्टे (three leases) जारी

admin