जयपुरप्रशासन

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

भजनलाल सरकार ने जलदाय विभाग में दो साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 186 अभियंताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकम चंद, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता और महेश जांगिड़ को मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत किया है।
इसी तरह 23 एसई को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 43 अधिशासी अभियंता को अधीक्षण अभियंता और 118 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में उत्तर सर्कल में पदस्थापित रहे अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ और वर्तमान में उत्तर सर्कल में तैनात अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है।
वहीं, बनीपार्क सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता भवनेश कुलदीप, बीसलपुर-जगतपुरा प्रोजेक्ट में तैनात सहायक अभियंता रश्मि गोदारा को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में तैनात सहायक अभियंता ऋषभ जैन, अंकित गोयल, वासुदेव शर्मा, भंवर सिंह किसनावत को पदोन्नत कर अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

Related posts

राजस्थान में दुपहिया वाहन चालकों को पहनना ही होगा स्टैंडर्ड हेलमेट, जांच व कार्यवाही के लिए भी बनेगा कैलेंडर

admin

राजस्थानः मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सावधान रहें

Clearnews

राजस्थान में नई सरकार बनते ही अपराधियों में खौफ! जज से गिड़गिड़ाकर बोला सलमान- बचा लो, मेरा एनकाउंटर हो जाएगा

Clearnews