जयपुरप्रशासन

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

भजनलाल सरकार ने जलदाय विभाग में दो साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 186 अभियंताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकम चंद, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता और महेश जांगिड़ को मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत किया है।
इसी तरह 23 एसई को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 43 अधिशासी अभियंता को अधीक्षण अभियंता और 118 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में उत्तर सर्कल में पदस्थापित रहे अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ और वर्तमान में उत्तर सर्कल में तैनात अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है।
वहीं, बनीपार्क सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता भवनेश कुलदीप, बीसलपुर-जगतपुरा प्रोजेक्ट में तैनात सहायक अभियंता रश्मि गोदारा को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में तैनात सहायक अभियंता ऋषभ जैन, अंकित गोयल, वासुदेव शर्मा, भंवर सिंह किसनावत को पदोन्नत कर अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

Related posts

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया—राहुल को ईडी के सम्मन पर गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

admin

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 से 14 मार्च तक, पर्यटन व रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

admin