जयपुरप्रशासन

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

भजनलाल सरकार ने जलदाय विभाग में दो साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 186 अभियंताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकम चंद, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता और महेश जांगिड़ को मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत किया है।
इसी तरह 23 एसई को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 43 अधिशासी अभियंता को अधीक्षण अभियंता और 118 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में उत्तर सर्कल में पदस्थापित रहे अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ और वर्तमान में उत्तर सर्कल में तैनात अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है।
वहीं, बनीपार्क सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता भवनेश कुलदीप, बीसलपुर-जगतपुरा प्रोजेक्ट में तैनात सहायक अभियंता रश्मि गोदारा को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में तैनात सहायक अभियंता ऋषभ जैन, अंकित गोयल, वासुदेव शर्मा, भंवर सिंह किसनावत को पदोन्नत कर अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

Related posts

सफाईकर्मियों के चूल्हे में पानी डाल कर आयोजित होगी नगर निगम हैरिटेज की बैठक, 2 महीनों से नहीं मिला वेतन

admin

हवाई अड्डे के आस-पास में नहीं होगी मीट शॉप

admin

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin