कारोबारजयपुर

राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई…चयनित सभी श्रेणी आवेदकों को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार

राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा पात्र उद्यमियों से राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत आवेदन मांगे गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है। विभाग के आयुक्त ओम कसेरा ने बताया कि सूक्ष्म उद्योग श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक, लघु उद्योग श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक एवं मध्यम उद्योग श्रेणी में चार वर्गों में प्रत्येक में एक उद्यमी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग श्रेणी में कुल 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही योजनान्तर्गत हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार के तहत एक हस्तशिल्पी एवं बुनकर रत्न पुरस्कार के तहत एक बुनकर को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए चयनित सभी श्रेणी आवेदकों को राज्य स्तरीय समारोह में एक लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
कसेरा ने बताया कि पुरस्कार हेतु पात्रता,आवेदन पत्र भरने एवं पुरस्कार योजना की विस्तृत जानकारी उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की वेबसाइट https://industries.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आवेदक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूप से भरकर संबंधित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में निर्धारित तिथि तक जमा करा सकते हैं।

Related posts

eleven Finest Casinos Spend https://greatcasinobonus.ca/leo-vegas-casino/ Because of the Cell phone Costs

admin

No-deposit Bonus Uk 2022 List of https://newmobilecasinos.ca/best-mobile-online-casinos/ Latest Totally free Bonuses Zero Deposit

admin

इनका दुस्साहस भारी पड़ेगा इनको, देंगे माकूल जवाब : गहलोत

admin