जयपुरशिक्षा

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति नियुक्त

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति पद पर नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों की कुलपति खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से ये नियुक्तियां की हैं।
मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी और समाजशास्त्र विभाग के अधिष्ठाता प्रो अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर का और राजस्थान विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो अल्पना कटेजा को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति पद पर नियुक्त किया है। मिश्र ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है। 76 साल में पहली बार है जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक महिला कुलपति की नियुक्ति की गयी है।

Related posts

समाज में जागरूकता (awareness) पैदा करने का सशक्त माध्यम (powerful medium) है मीडिया (Media)-शर्मा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में दिवाली (Diwali) पर राज्य कर्मियों (State Workers) को दोहरी सौगात (Double Gift)

admin

सचिन पायलट को घेरने की तैयारी में खुद ही घिरी भाजपा..! विजय बैंसला के विरोध में जयपुर पहुंचे कार्यकर्ता

Clearnews