जयपुरराजनीति

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन 15 जून से मुम्‍बई में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे शिरकत

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी 15 से 17 जून तक मुम्‍बई में आयोजित हो रहे राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन में भाग लेंगे। वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 जून को मुम्‍बई रवाना होंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी उनके साथ मुम्‍बई जायेंगे। विधायकों के इस तीन दिवसीय सम्‍मेलन में 80 से अधिक विषयगत सत्रों का आयोजन होगा। सम्‍मेलन में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, लोकसभा की पूर्व अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन, डॉ मीरा कुमार, डॉ मनोहर जोशी और शिवराज पाटील मौजूद रहेंगे।
जोशी ने बताया कि सभी राज्‍यों के विधायकों का सम्‍मेलन पहली बार हो रहा है। इस सम्‍मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे। इसमें विधानसभाओं की परम्‍पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुडे मुद्दों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन भी होगा। इसमें भाग लेने के लिए राजस्‍थान से 113 विधायकों ने पंजीकरण कराया है। सम्‍मेलन में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है ताकि उनकी कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सके। आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता में सुधार भी सम्मेलन का ध्येय है।
एमआईटी स्‍कूल ऑफ गवर्नमेन्‍ट, भारतीय छात्र संसद और अतुल्‍य भारत निर्माण फाउण्‍डेशन द्वारा सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का संयोजन राहुल वी कराड द्वारा किया जाएगा।

Related posts

मूक वन्यजीवों की जान दांव पर लगाकर हो रहा पर्यटन का विकास

admin

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin