जयपुरराजनीति

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन पर राजस्थान विधानसभा में हाथापाई..!

राजस्थान में विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दौरान कार्रवाई हंगामेदार रही। सदन में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलम्बन के कारण जमकर बवाल हुआ। भाकर ने आसन पर विराजमान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को उंगली दिखाकर विरोध किया जिस पर उन्हें बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। इस मुद्दे ने इतना तूल पकड़ लिया कि कांग्रेस विधायकों ने सोमवार देर शाम से विधानसभा में धरना शुरू कर दिया।
राजस्थान विधानसभा में सभापति वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शल को बुलवा लिया। इस पर जब मार्शल भाकर को सदन से बाहर निकालने लगे तो कांग्रेस के विधायकों ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। इस बीच बूंदी के कांग्रेसी वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा धक्का मुक्की के कारण नीचे गिर गए। इसके अलावा कांग्रेसी विधायकों और मार्शल के बीच हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई। इसमें कांग्रेसी विधायकों को चोटें भी आई।
कांग्रेस विधायकों का हंगामा
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्रवाई के दौरान टीकाराम जूली के मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर समेत बहुत से कांग्रेसी विधायक सदन की वेल में पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान भाकर ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को उंगली दिखाते हुए विरोध किया। इस पर देवनानी ने भाकर की इस हरकत पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सदन में इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद उन्होंने मुकेश भास्कर को निलंबित कर दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने जमकर बवाल किया। इस कारण विधानसभा को स्थगित कर दिया गया।
कांग्रेसी विधायकों से हाथापाई
विधानसभा स्थगित होने के बाद फिर से सदन की कार्रवाई शुरु होते ही सभापति संदीप शर्मा ने मुकेश भाकर को बाहर निकालने के लिए मार्शल को बुलवाया। इस बीच जैसे ही मार्शल सदन में भाकर को निकालने के लिए पहुंचे तो कांग्रेसी विधायकों ने जमकर विरोध किया। मार्शल और कांग्रेसी विधायक आपस में उलझ गए। बात हाथापाई तक की नौबत पर आ गई। इस दौरान बूंदी के कांग्रेसी विधायक हरिमोहन शर्मा धक्का मुक्की में नीचे गिर गए। इधर, कांग्रेसी विधायक हाकम अली, सुरेश, अनीता जाटव समेत कांग्रेसी विधायकों को भी चोटें आई। इस दौरान धक्का मुक्की में कांग्रेसी विधायक अनीता जाटव के हाथों की चूड़ियां भी टूट गई।
कांग्रेस का विरोध प्नदर्शन और धरना
कांग्रेसी विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस पर सभापति संदीप शर्मा ने सदन की करवाई मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। इसके बाद सभापति ने सदन में मार्शल को बुलवाया, तो कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कांग्रेसी विधायकों के साथ विधानसभा में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक मुकेश भाकर का निलंबन खत्म नहीं होगा और मंत्री के बेटे को सरकारी अधिवक्ता बनाए जाने पर सरकार के जवाब की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक सदन में धरना जारी रहेगा।

Related posts

राजस्थान में बागी किस पार्टी का कितना गणित बिगाड़ेंगे…! कांग्रेस-भाजपा से 45 बागी मैदान में

Clearnews

राजस्थान स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की 34वीं बैठक में 2600 करोड़ निवेश प्रस्तावों (Investment proposals) की सिफारिश, 60 हजार से अधिक रोजगार अवसर बनेंगे

admin

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) को विभाग देगा 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators)

admin