जयपुरमौसम

अचानक बदलने जा रहा मौसम, अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम..?

राजस्थान में अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के कारण अब सर्दी बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सबसे गर्म वनस्थली रहा तो सिराही और सीकर सबसे ठंडा रहा।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और राजस्थान में पिछले दिनों कुछ हिस्सों में हुई बारिश से जयपुर में मौसम बदल गया है। सोमवार की सुबह सर्द रही। खुले स्थानों पर हल्के कोहरे सी स्थिति दिखाई दी। इसके चलते मौसम सर्द रहा। धूप खिलने के बावजूद सर्दी का असर होता रहा। घरों में भी लोग हल्के गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं। पंखों की गति भी धीमी हो गई है। पंखों की हवा से भी शरीर में सरसरी दौड़ रही है। दिन में धूप में कम ही तेजी है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सबसे गर्म वनस्थली रहा तो सिरोही और सीकर सबसे ठंडा रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.8 व न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा। राजस्थान में अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के कारण अब सर्दी बढ़ेगी। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। अगले 3-4 दिनों प्रदेश में कुछ जगह कोहरा छाने के आसार नजर आ रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे उत्तरी हवा शांत है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के बाद सात नवंबर को नया तंत्र सक्रिय हुआ था। सात नवंबर से पहले दो दिन के लिए तापमान में हल्की गिरावट आई थी। हवा में नमी आने से हल्के बादल भी छा रहे हैं। इससे दिन व रात में गर्मी का अहसास हो रहा है।
रात में ये शहर सबसे सर्द
रविवार को प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। 09.5 डिग्री तापमान के साथ सिरोही और सीकर में रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा सीकर के फतेहपुर में 09.6, हनुमानगढ जिले के संगरियां में 10.7, चूरू में 10.9 व पिलानी में रात का तापमान 11.5 रहा।
बाजारों में सजी गर्म कपड़ों की दुकानें
सुबह-शाम सर्दी का असर शुरू होने के साथ ही बाजारों में भी गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई है। दुकानों पर भी गर्म कपड़ों की कई नई वैरायटी आई है। लोग कोट, जर्सी, स्वेटर व अन्य ऊनी वस्त्र पसंद कर खरीद रहे। इसके चलते दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दी।

Related posts

Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक शिविर लगाये जाएंगे

Clearnews

मरीज के परिजनों की उपस्थिति में ही लगेगा रेमडेसिविर (remdesivir) इंजेक्शन

admin

कोरोना वॉरियर (Corona warier) की मृत्यु का मुआवजा दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, सीएमएचओ जयपुर (प्रथम) का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Red handed arrested)

admin