जयपुरमौसम

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई।

 

 

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मौसम का मिजाज बदला है। मौसम बदलने के कारण गर्मी के तेवर में मामूली कमी आई। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बादल छाए रहे। शाम को मौसम सुहाना रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।
16 अप्रेल को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 16 अप्रेल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व मामूली बूंदाबांदी के आसार है।
यहां पर 40 डिग्री से अधिक तापमान
कोटा – 40.2
चित्तौड़गढ़ – 40.4
टोंक – 40.2
बारां – 40.2
डूंगरपुर – 40.2
सवाई माधोपुर – 40.7
बांसवाड़ा – 41.4

Related posts

समय से रिपोर्ट देने (timely report) से रोकी (stopped) जा सकी 1.40 लाख (1.40 lakh) की साईबर ठगी (Cyber ​​fraud)

admin

भाजपा (BJP) युवा मोर्चा (youth wing) कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, अजा एवं जजा (SC ans ST) पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में कलेक्ट्रेट सर्किल (collectorate circle) दे रहे थे धरना

admin

जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान के वन्य जीवों में नहीं दिख कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण, आईवीआरआई बरेली को कोविड जांच के लिए दोबारा भेजे जा रहे हैं सैंपल

admin