जयपुरमौसम

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई।

 

 

Rajasthan weather forecast : राजस्थान में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बुधवार को बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मौसम का मिजाज बदला है। मौसम बदलने के कारण गर्मी के तेवर में मामूली कमी आई। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बादल छाए रहे। शाम को मौसम सुहाना रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।
16 अप्रेल को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 16 अप्रेल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व मामूली बूंदाबांदी के आसार है।
यहां पर 40 डिग्री से अधिक तापमान
कोटा – 40.2
चित्तौड़गढ़ – 40.4
टोंक – 40.2
बारां – 40.2
डूंगरपुर – 40.2
सवाई माधोपुर – 40.7
बांसवाड़ा – 41.4

Related posts

ऊर्जा मंत्री ने महंगी बिजली (expensive electricity) का दोष केंद्र सरकार( central government) पर मढ़ा

admin

कौओं की मौत पर राजस्थान के पशुपालन विभाग ने उठाए एहतियाती कदम, राज्य स्तर पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin