जयपुरताज़ा समाचार

एनिमिया मुक्त होगा राजस्थान, हर माह के पहले मंगलवार को मनाया जाएगा शक्ति दिवस

इस दिन एनिमिया मुक्ति के लिए चलेगा विशेष अभियान

जयपुर। राजस्थान को एनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर हर माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित करेगा। अभियान के तहत बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में एनिमिया की दर कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि शक्ति दिवस आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सीएचसी, डिस्पेंसरी, उपजिला तथा जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।

शक्ति दिवस पर यह गतिविधियां आयोजित की जाएगी
एनिमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच व एनिमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण, एनिमिया संबंधी जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां शक्ति दिवस पर आयोजित की जाएगी।

शक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं चिकित्सा संस्थानों में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों, 5 से 9 वर्ष तक के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों, 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में एनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार राजकीय विद्यालयों में अवकाश समाप्ति पर कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों में एनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Related posts

ईरान के राष्ट्रपति की मौत हादसा या साजिश? इजरायल-मोसाद को लेकर हो रहे दावे

Clearnews

‘खेला होबे-खेला होबे’ 2 मई के बाद राजस्थान भाजपा में खेला होबे, आमने-सामने होंगे राजे समर्थक और विरोधी गुट

admin

राजस्थान (Rajasthan) में रॉक फॉस्फेट (Rock phosphate), लिग्नाइट (Lignite), लाइमस्टोन (Lime stone) और जिप्सम (Gypsum) के उत्पादन को और बढ़ाया जाएगा

admin