जयपुर

स्लोगन से बनया जाएगा राजस्थान को तम्बाकू मुक्त

प्रदेश को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए 8 लाख 25 हजार स्लोगन लिखे गए

जयपुर। राजस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही तम्बाकू मुक्त राजस्थान 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अब तक 8 लाख 25 हजार 196 तम्बाकू मुक्ति संदेश लिखवाए गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 7 लाख 58 हजार 174 एवं शहरी क्षेत्रों में 67 हजार 22 नारे लिखवाए गए, जो तम्बाकू मुक्ति का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा तथा शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति द्वारा यह स्लोगन लिखवाये गए।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन.धौलपुरिया ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नारा लेखन का सर्वाधिक कार्य नागौर जिले में हुआ है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख 18 हजार 545 एवं शहरी क्षेत्र में 28 हजार 41 नारे लिखे गए हैं।

Related posts

राजधानी जयपुर (Jaipur)में यातायात सुधार (traffic improvement), पर्यटन विकास (tourism development)और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां जारी

admin

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में उन्हें खेलते हुए देखने आये दर्शक और छेत्री भी फूट-फूटकर रोये..

Clearnews

जल जीवन मिशन में 90 दिनों में जारी होंगे छह लाख ग्रामीण परिवारों को फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन

admin