प्रशासन

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सीएम खुद कर रहे हैं कार्यक्रम की मॉनिटरिंग

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में भारत और अन्य कई देशों के बड़े कारोबारी शामिल होने वाले हैं। यह समिट राजस्थान में इन्वेस्टमेंट के लिये आयोजित किया जा रहा है। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सीतापुरा स्थित जेईआरसीसी में होने वाले इस सरकारी इवेंट की तैयारियां कई दिनों से चल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा आगामी 5 वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर की बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा राइजिंग राजस्थान के आयोजन को सफल बनाने के लिए आगामी 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेंगे। शर्मा ने शुक्रवार को दूसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हमारे परंपरागत हस्तशिल्प दुनिया को हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय देंगे और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रसिद्ध थेवा कला, मीनाकारी, ब्लू पॉट्ररी, बंधेज सहित विभिन्न हस्तशिल्प देश-दुनिया में विशेष पहचान रखते हैं। राज्य सरकार राज्य के हस्तशिल्प कारीगरों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन से राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को नई उंचाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में निवेशकों का समिट के प्रति रूझान ये दर्शाता है कि राजस्थान विश्व में निवेश के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में तेजी से ऊभर रहा है।
इस समिट में शामिल होने वाले कारोबारियों की आवभगत और अन्य व्यवस्थाएं संभालने के लिए आरएएस अफसरों की एक बड़ी टीम तैनात की गई है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 50 अफसरों की ड्यूटी राज्य सरकार ने इस इवेंट की व्यवस्थाओं में लगाई है। इन सभी अफसरों को 6 दिसंबर को सचिवालय स्थित ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के ऑफिस में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।

ये 50 आरएएस अफसर संभालेंगे समिट की व्यवस्थाएं

परशुराम धानका – मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक
रामस्वरूप चौहान – मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर
रवि वर्मा – मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बूंदी
नरेन्द्र कुमार मीणा – मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा
धारा सिंह मीणा – मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाईमाधोपुर
शेरसिंह लुहाडिया – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर
राजेश मीणा – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा
शीशराम यादव – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रामीण विकास जिला परिषद सीकर
बृजमोहन गुप्ता – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रामीण विकास जिला परिषद जयपुर
अमित कुमार शर्मा – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दूदू
रामनिवास – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोटपूतली-बहरोड
गोपाल लाल मीणा – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद जयपुर
विजय प्रकाश जालूका – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद जयपुर
ईश्वर सिंह – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद अजमेर
गोपाल गर्ग – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व्यावर
कबीर अख्तर खान – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद अजमेर
नरेन्द्र कुमार लाखीवाल – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद अलवर
रमजान अली खान – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद सीकर
राजेश शर्मा – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद दौसा
चेतराम मीणा – अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद करौली
महेन्द्र सैनी – विकास अधिकारी पंचायत समिति बानसूर जिला अलवर
दिवाकर मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति आंधी जिला जयपुर
दीनबन्धु सुरोलिया – विकास अधिकारी पंचायत समिति आमेर जिला जयपुर
समीक्षा वर्मा – विकास अधिकारी पंचायत समिति बस्सी जिला जयपुर
सानू अग्रवाल – विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविन्दगढ़ जिला जयपुर
सुप्यार कपूरिया – विकास अधिकारी पंचायत समिति जालसू जिला जयपुर
रमेश चन्द मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति जमवारामगढ़ जिला जयपुर
छोटूराम मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल जिला जयपुर
राकेश कुमार वर्मा – विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा जिला जयपुर
भागीरथ मल मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति सांभरलेक जिला जयपुर
ज्योति प्रजापत – विकास अधिकारी पंचायत समिति सांगानेर जिला जयपुर
सुरेश चन्द बागोरिया – विकास अधिकारी पंचायत समिति विराटनगर जिला जयपुर
हेमश्री प्रद्युम्न – विकास अधिकारी पंचायत समिति बौली जिला सवाईमाधोपु
जगदीश गुर्जर – विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुरसिटी जिला गंगापुरसिटी
सरोज बैरवा – विकास अधिकारी पंचायत समिति सवाईमाधोपुर जिला सवाईमाधोपुर
नरेन्द्र कुमार मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति दातारामगढ जिला सीकर
राजेश्वरी यादव – विकास अधिकारी पंचायत समिति निवाई जिला टाँक
सुनील वर्मा – विकास अधिकारी पंचायत समिति पीपलू जिला टॉक
सविता राठौड – विकास अधिकारी पंचायत समिति टोंक जिला टोंक
नीरज शर्मा – विकास अधिकारी जिला परिषद दौसा
मदन लाल बैरवा – विकास अधिकारी पंचायत समिति माधोराजपुरा जिला जयपुर
मुकेश जैमन – विकास अधिकारी पंचायत समिति मौजमाबाद जिला जयपुर
सुशीला – विकास अधिकारी पंचायत समिति पावटा जिला जयपुर
सागरमल सामोता – विकास अधिकारी पंचायत समिति फागी जिला जयपुर
अभिमन्यु चौधरी – विकास अधिकारी पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक
सतपाल – विकास अधिकारी पंचायत समिति टोडारायसिंह जिला टोंक
ताराचन्द – विकास अधिकारी जिला परिषद जयपुर
सुनिल कुमार मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति बैजुवाडा जिला दौसा
राजबाजा मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति दौसा जिला दौसा
बाबूलाल मीणा – विकास अधिकारी पंचायत समिति लालसोट जिला दौसा

Related posts

राजस्थानः पुलिस अधीनस्थ सेवाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, पेंशनर्स को मिलेगा 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता

Clearnews

मोदी सरकार की बड़ी घोषणा , 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को 5 लाख तक फ्री इलाज मिलेगा

Clearnews

Rajasthan: पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार करने के लिए गठित समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

Clearnews