क्राइमजयपुर

फर्जी जीएसटी पंजीयन पर विभाग का कस रहा शिकंजा

फर्जी जीएसटी पंजीकरण और फर्जी आईटीसी को रोकने हेतु एक विशेष अभियान राष्ट्रीय स्तर पर 16 मई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक चलाया गया था। इसी क्रम में राजस्थान में अब तक जीएसटीएन/डीजीएआरएम द्वारा 1380 संदिग्ध पंजीकृत व्यवहारियों के नाम भेजे गए तथा स्थानीय स्तर पर 237 चिन्हित किए गए। कुल 1617 जीएसटी नंबर में से 1606 की जांच की गई जिसमें से 290 व्यवसायी असत्यापित पाए गए। इन असत्यापित फर्मों में से ₹21330.68 लाख की आईटीसी शामिल होने की संभावना है। विभाग द्वारा अब तक 2620.76 लाख की आईटीसी ब्लॉक कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा बोगस/ अस्तित्वहीन फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही पूर्व में ही प्रारंभ कर दी गई थी।वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि इस अभियान द्वारा फर्जी फर्मो पर लगातार राजस्व रिसाब रोकने में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल हुई है।

Related posts

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin

30 सितम्बर तक सभी 25 हजार सोलर पम्प (solar pumps) के कार्यादेश (orders) जारी करें: प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग

admin

रिश्वत में अस्मत मांगने पर जयपुर कमिश्नरेट का सहायक पुलिस आयुक्त रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

admin