सोनड एवम खटवा में बनने वाले पीएचसी भवनों में 10 बेड के महिला एवम पुरुष वार्ड, एक लेबर रूम, ड्रेसिंग रूम, 2 ओपीडी एवम् 10 अन्य कक्षों की सुविधा होगी। इसके अलावा दोनो गांवो में बनने वाले पीएचसी भवनों में डॉक्टर एवम् नर्सिंग स्टाफ के लिए क्वार्टर की सुविधा भी होगी ताकि डॉक्टर एवम् नर्सिंग स्टाफ वहां 24 घंटे उपलब्ध रहे और लोगों को हर समय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान का जो सपना देखा था, सरकार उसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दूर-दराज के गांव ढाणियों तक निशुल्क इलाज, दवा और जांच की सुविधा सरकार उपलब्ध करवा रही है। सब सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सुविधाओं में जबरदस्त विस्तार किया गया है। राजस्थान देश का एकमात्र राज्य बना है जो लोगों को निशुल्क आईपीडी और ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
सोनड में पीएचसी भवन के लिए भूमि दान करने वाले काश्तकार कालूराम मीणा एवं कानाराम मीणा तथा खटवा के कैलाश एवम् उनके परिवार को धन्यवाद देते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आपके दान को पीढ़ियां याद करेंगी। सोनड में विकास कार्यों के लिए 29 लाख स्वीकृत किये गये हैं। इसी संदर्भ में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोनड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, बैरवा ढाणी तथा बाढ़ बड़वा में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए सात- सात लाख रुपये की राशि विधायक कोष से स्वीकृत की।
इस दौरान रामगढ़ पचवारा प्रधान डॉक्टर कोशल्या मीणा, लालसोट प्रधान नाथू लाल मीणा, बड़वा सरपंच बाबूलाल गुप्ता, खटवा सरपंच राम प्रकाश सैनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।