जयपुर

एक्शन में राजे, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही है। बुधवार को उन्होंने बारां-झालावाड़ क्षेत्र का हवाई दौरा किया और बाढ़ की स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने सरकार को चेताया कि राहत और बचाव कार्य तेज किए जाएं। झालावाड़ उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का लोकसभा क्षेत्र है।

बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून का दूसरा चरण राजस्थान पर मेहरबान है। राजस्थान में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है और चंबल नदी के उफान ने मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। मध्य प्रदेश से लगते झालावाड़ और बारां जिले में भी लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां हैं उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसके चलते राजे ने यह दौरा किया।

हेलीकॉप्टर से क्षेत्र के सर्वे के बाद राजे ने कहा कि दो दिन से चल रही भारी बारिश के कारण राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। राज्य सरकार को जल्द अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर राहत व बचाव कार्य को तेज करना चाहिए। झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र में जो 14 लोग जलभराव वाले क्षेत्रों में फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। हवाई सर्वेक्षण के दौरान कापरेन, अंता, सीसवाली, बारां, अकलेरा, अटरु, छबड़ा, रायपुर, पाटन, झालावाड़ सहित विभिन्न गांवों में जलभराव के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सहायता पहुंचाने के संबंध में एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी तैयार की। इस दौरान राजे ने लोगों से की बाढ़ की विषम परिस्थिति में संयम बरतने अपील की।

Related posts

निजी अस्पतालों के 30 प्रतिशत बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व

admin

वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर बिजली संकट (electricity crisis) का लगाया आरोप

admin

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin