राजनीति

राजस्थान के राजसमंद की विधायक Kiran Maheshwari का निधन, 7 नवम्बर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था कोरोना का इलाज

जयपुर।  भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजस्थान के राजसमंद से विधायक Kiran Maheshwari का आज 30 नवम्बर को निधन हो गया था। वे 28 अक्टूबर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं । सांस लेने मे परेशानी व बुखार के बाद उन्हें 7 नवम्बर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी पार्थिव देह आज उदयपुर लायी जाएगी कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार होगा।

Kiran Maheshwari
किरण माहेश्वरी

राजनीतिक गलियारों में शोक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किरण माहेश्वरी के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन किरण माहेश्वरी जी का निधन बेहद दुखद है। माहेश्वरी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।

परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजसमंद से विधायक और भाजपा की नेता किरण माहेश्वरी के निधन के समाचार से बेहद दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि उन सभी को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।

Clearnews.live

Related posts

शादी के बाद परी-राघव की पहली तस्वीर आई सामने

Clearnews

टिकट मिला तो उड़ा मजाक, अब सबकी बोलती बंद…! मिजोरम की सबसे युवा विधायक बेरिल वन्नेइहसांगी

Clearnews

ममता बनर्जी को विपक्षी मोर्चे की प्रमुख के रूप में मान्यता देने के मुद्दे पर कांग्रेस को आपत्ति है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगाः लालू प्रसाद यादव

Clearnews