कोरोनाखेलजयपुर

राज्य खेल संघो ने आरएसओए के चुनाव प्रकिया की आईओए से की शिकायत

जयपुर। राजस्थान ओलंपिक संघ के द्बारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चार्टर की अवहेलना करने व मनमाने तरीके से कराये जाने वाले चुनाव की अवैधानिकता के लिए राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने गुरूवार को भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव को एक दरख्वास्त देकर न्यायसंगत व नियमानुसार कार्यवाही करने करने का आग्रह किया है।


खेल संघो ने पत्र में राजस्थान ओलंपिक संघ पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गैरकानूनी प्राविधियों का प्रयोग कर चुनाव कराये जाने की प्रक्रिया शुरु की गई है वो गलत है। भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ अपने संविधान में आवश्यक संशोधनों के बिना चुनाव नहीं करवा सकता है। आरएसओए ने बिना बिना किसी खेल संघ को विश्वास में लिए और उनकी अनुमति के वोटर लिस्ट तैयार कर ली, जो गलत है और स्वीकार नहीं है

खेल संघो ने चुनाव अधिकारी द्बारा की गई अन्य अनियमितताएँ के संबंध में लिखा है कि चुनावों की सूचना के साथ वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही एवं ऑडिटेड स्टेटमेंट की प्रति, नॉमिनेशन फाम्र्स पारदर्शिता की पूर्ण अवहेलना करते हुए निर्वाचन अधिकारी का पता, वर्तमान अध्यक्ष के निवास स्थान का ही दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 पैंडामिक के तहत पूरे राज्य में धारा 144 व समूह एकत्रीकरण पर पाबंदी है इस स्थिति में 110 व्यक्तियों को एकत्रित कर के चुनाव कराये जाने की पूर्वानुमति ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार से कब ली गई है व क्या अनुमति मिल गई है, इस बात पर भी प्रश्चचिन्ह है।

Related posts

जयपुर-फलौदी एक्सप्रेसवे, मारवाड़ और ढूंढाड़ का होगा मिलन, जानें क्या मिलेगा फायदा?

Clearnews

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर होगा सत्रों का आयोजन

admin

महिला हॉकी (Women’s Hockey) में हम भले ही पदक (Medal) से चूक गये (Missed Out) लेकिन इस टीम में नया भारत (New India) नजर आता हैः पीएम मोदी

admin