अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए राजस्थान विधानसभा परिसर में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधायक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतगणना शाम 5 बजे से होगी।


रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि तीन सीटों के लिए 13 मार्च को चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। कांग्रेस से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी व भाजपा से राजेंद्र गहलोत और औंकार सिंह लाखावत के नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।


माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन चुनावों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरती गई है। मंगलवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन (show of strength) की तैयारियों के बीच राजे के सिपहसालार (Raje’s warlord) परनामी (Parnami) की अमित शाह से मुलाकात, राजस्थान भाजपा में सियासी चर्चाएं (political discussions) गरम गरम

admin

राजस्थान में अगले 21 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर

Clearnews

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल की डॉ मोहन भागवत के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश, पूछे पांच सवाल..

Clearnews