अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए राजस्थान विधानसभा परिसर में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधायक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतगणना शाम 5 बजे से होगी।


रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि तीन सीटों के लिए 13 मार्च को चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। कांग्रेस से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी व भाजपा से राजेंद्र गहलोत और औंकार सिंह लाखावत के नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।


माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन चुनावों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरती गई है। मंगलवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2021: नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों (candidates) ने दाखिल (filed) किए 8 नामांकन (nomination) पत्र

admin

भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi case) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Ex minister Mahipal Maderna) समेत 7 आरोपियों की जमानत मंजूर (Bail granted to 7 accused), 10 वर्ष बाद जेल से बाहर आएंगे मदेरणा

admin

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin