अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए राजस्थान विधानसभा परिसर में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधायक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतगणना शाम 5 बजे से होगी।


रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि तीन सीटों के लिए 13 मार्च को चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। कांग्रेस से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी व भाजपा से राजेंद्र गहलोत और औंकार सिंह लाखावत के नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।


माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन चुनावों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरती गई है। मंगलवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (World Heritage City) में पट्टे देने में (leasing) यूनेस्को (UNESCO)गाइडलाइन का रखें ध्यान, नहीं हो हैरिटेज से छेड़छाड़ : सन्धू

admin

जयपुर शहर भाजपा का प्रदर्शन, हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में एंट्री के दौरान झड़प, पुरातत्व विभाग को पड़ गया 1600 पर्यटकों का टोटा

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की सेहत में सुधार, जनता को जारी किया संदेश

admin