अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरराजनीतिश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राज्यसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरी

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए राजस्थान विधानसभा परिसर में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधायक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतगणना शाम 5 बजे से होगी।


रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि तीन सीटों के लिए 13 मार्च को चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। कांग्रेस से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी व भाजपा से राजेंद्र गहलोत और औंकार सिंह लाखावत के नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाए गए थे।


माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इन चुनावों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरती गई है। मंगलवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Related posts

जयपुर के स्मारकों से गायब हो रही पुरानी कलाकृतियां, सिसोदिया रानी बाग से झरने वाला फाउंटेन गायब

admin

बारिश खत्म हुई नहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री पर भड़के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

admin

कृषि विधेयकों के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

admin