जयपुरराजनीति

राज्यसभा के निर्वाचन में कांग्रेस के दो तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी

जयपुर। राज्यसभा के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुए मतदान में सायं मतगणना के पश्चात कांग्रेस के दो तथा भाजपा का एक  प्रत्याशी विजयी घोषित किया गया।
 निर्वाचन अधिकारी एवं राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रथम वरीयता के क्रमशः 64 व 59 मत प्राप्त हुए, वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत को प्रथम वरीयता के 54 मत  हासिल हुए । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओंकार सिंह को 20 मत प्राप्त हुए ।

माथुर ने बताया कि डाले गये कुल 198 मतों में से 197 मत सही पाये गये तथा एक मत निरस्त किया गया । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज प्रातः ठीक 9 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान प्रारम्भ होने से पहले पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।


 माथुर  ने बताया कि मतगणना सायं 5 बजे से प्रारम्भ हुई। पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई । निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन की घोषणा करने के पश्चात उपस्थित नीरज डांगी, राजेन्द्र गहलोत और के.सी. वेणुगोपाल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया।
निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने राज्यसभा निर्वाचन के मतदान मे भाग लेने वाले सभी विधायकों और सभी राजनैतिक दलों का शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया है। 

Related posts

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) ने आमागढ़ (Aama Garh) पर पूजा-अर्चना (Worship) की अनुमति दी, फोर्ट (Fort) का ताला खोला

admin

फिट इंडिया फ्रिड्म रन का हुआ आयोजन

admin

तीन निगमों में मतदान की तैयारियां पूरी

admin