क्रिकेटरांची

रांची टेस्ट, चौथा दिनः इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से दी शिकस्त

विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल की जाबांज बल्लेबाजी और इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों की करिश्माई फिरकी गेंदों के आगे अंग्रेजों के तेवर ढीले पड़ गये। इंग्लैंड की टीम ने रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन 46 रनों की लीड देते हुए अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी लेकिन उसके सारे बल्लेबाज मात्र 145 रनों पर आउट हो गये। भारत ने मैच के चौथे दिन जरूरी 192 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया। पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 2-1 से आगे था और उसने चौथा टेस्ट मैच जीतकर शृंखला अपने नाम कर ली।
रांची में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट का आज चौथा दिन था। इंग्लैंड को 192 रन बचाने थे और भारत ने आज का खेल शुरू होने तक बिना कोई विकेट खोये 40 रन बना लिये थे। कप्तान रोहित शर्मा (24 रन) के साथ यशस्वी जायसवाल (16 रन) क्रीज पर थे। इसके बाद का सफर भारत के लिए आसान नहीं रहा। जायसवाल और रोहित के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें जो रूट की गेंद पर जेम्स एंडरसन ने लपका। यशस्वी 44 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे टॉम हार्टली की गेंद पर चमका खा गये और स्टंप आउट हो गए। रोहित ने 81 गेंद में 55 रनों की पारी खेली।
इसके बाद इंग्लैंड ने रजत पाटीदार का विकेट झटककर टीम इंडिया को तीसरा गिरा दिया। अब भारतीय टीम मुश्किल में आ गयी थी। शुभमन गिल हालांकि एक छोर संभाले हुए थे लेकिन पाटीदार के बाद खेलने आए रवींद्र जड़ेजा 4 और सरफराज खान केवल 1 रन ही बना सके। ऐसे में भारतीय टीम संकट में दिखायी दे रही थी। एक बार फिर शुभमन के साथ जुरैल ने संभलकर खेलना शुरू किया और जीत के लिए जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभमन ने 52 और जुरैल ने 39 रन बनाये।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को जीत के लिए 152 रन की जरूरत थी। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके जवाब में ध्रुव जुरैल के संघर्षपूर्ण 90 रनों की मदद से भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बना सकी। इस तरह इंग्लैंड को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त मिली थी। इस बढ़त के साथ खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी के आगे ढह गयी। इंग्लैंड की टीम 145 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 60 रनों का योगदान दिया। ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट 15 रन, जो रूट 11 रन, जॉनी बेयरस्टो 30 रन, कप्तान बेन स्टोक्स चार रन, बेन फोक्स 17 रन और टॉम हार्टले 7 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन तो खाता ही खोल पाये। इंग्लैंड की इस दूसरी पारी में अश्विन ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव ने चार तो रवींद्र जडेजा को एक विकेट हासिल किया।
भारत की पहली पारी
इसके पहले रविवार को मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने सात विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत को पहला झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा। उन्होंने अपनी बशीर की गेंद पर आउट होने से पूर्व संघर्षपूर्ण पारी में 28 रन बनाये। कुलदीप ने जुरैल के साथ 76 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद आकाश दीप बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने जुरेल के साथ 40 रन की साझेदारी की। आकाश को भी नौ रनों के स्कोर शोएब बशीर ने आउट किया। इस तरह बशीर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया। भारतीय पारी में आखिरी विकेट के रूप में जुरैल आउट हुए। उन्होंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। हालांकि जुरैल शतक से जरूर चूक गये लेकिन उनके 90 रन किसी शतक से कम भी नहीं रहे। जुरैल को टॉम हार्टले ने क्लीन बोल्ड किया।
बता दें कि पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ 82 रन की साझेदारी निभाई। रजत पाटीदार एक बार फिर असफल रहे और वे 17 रन ही बना सके। वहीं रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा को एंडरसन ने आउट किया था तो शुभमन, रजत और जडेजा को शोएब बशीर ने। हालांकि यशस्वी ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया लेकिन वे 73 रन बनाकर बशीर का शिकार बने। सरफराज 14 रन और अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को हार्टले ने आउट किया। इंग्लैंड की ओर से बशीर ने पांच और हार्टले ने तीन विकेट लिये। वहीं, जेम्स एंडरसन को दो विकेट मिले।
ऐसी रही थी इंग्लैंड की पहली पारी
अपने पहले ही मैच में भारतीय गेंदबाज आकाश दीप के तीन विकेट लेकर ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया था। उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। बेयरस्टो 38 और स्टोक्स तीन रन बना सके।
इंग्लैंड के बल्लेबाज फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, टॉम हार्टले 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। आखिरी तीनों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिये। उन्होंने एक ही ओवर में ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा। उन्होंने रॉबिन्सन को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया। वे 58 रन बना सके। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने शोएब बशीर को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। वे खाता नहीं खोल सके। फिर उन्होंने जेम्स एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की पारी को 353 रन पर समेट दिया। एंडरसन खाता भी नहीं खोल सके। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को चार विकेट मिले। वहीं, आकाश दीप ने तीन विकेट लिये।

Related posts

टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जाबांजों ने दी 24 रनों से पटखनी

Clearnews

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही 295 रनों के विशाल अंतर से हराया

Clearnews

कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं रहा यह खूंखार बल्लेबाज..!

Clearnews