जयपुरप्रशासन

आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023: जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के जयपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि रोल नंबर सीरीज 1261023 से 1261358 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करते हुए (16-0185) जेएस, एंजेल्स एकेडमी, 52-53 जगदीश विहार, मैन बस स्टैंड, जगतपुरा, जयपुर, पिन कोड- 302017 किया गया है। पूर्व में इन अभ्यर्थियों को (16-0185), शिवालिक कॉलेज फॉर हायर ऐजुकेशन, बस स्टेंड जगतपुरा, जयपुर पिन कोड- 302001 आवंटित किया गया था। अतः संबंधित परीक्षार्थी नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को निर्धारित समय पर संशोधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।

Related posts

भगवद्गीता को अपनाने से प्रशस्त होता है स्वस्थ जीवन का मार्ग-मिश्र

admin

राजस्थानः सीएनजी पेट्रोल से 45 और डीजल से 15 फीसदी सस्ती तो पीएनजी एलपीजी से 25 प्रतिशत सस्ती

Clearnews

अब राजस्थान के डीजीपी कर सकेंगे 5 लाख रुपए तक इनाम की घोषणा

Clearnews