जयपुरप्रशासन

आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023: जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के जयपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि रोल नंबर सीरीज 1261023 से 1261358 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र परिवर्तित करते हुए (16-0185) जेएस, एंजेल्स एकेडमी, 52-53 जगदीश विहार, मैन बस स्टैंड, जगतपुरा, जयपुर, पिन कोड- 302017 किया गया है। पूर्व में इन अभ्यर्थियों को (16-0185), शिवालिक कॉलेज फॉर हायर ऐजुकेशन, बस स्टेंड जगतपुरा, जयपुर पिन कोड- 302001 आवंटित किया गया था। अतः संबंधित परीक्षार्थी नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को निर्धारित समय पर संशोधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होवें।

Related posts

बारिश खत्म हुई नहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री पर भड़के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

admin

शाह ने दिया संकेत, राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार का तुष्टीकरण होगा प्रमुख मुद्दा

admin

सौम्या गुर्जर प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जारी किया नोटिस, राज्य सरकार (State Government) और कार्यवाहक मेयर (Acting Mayor) से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

admin