जयपुर

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

जयपुर। गरीबों को राशन के जरिए बांटने के लिए उठाया गया गेहूं और दाल का गबन करने के आरोप में जिला रसद अधिकारी ने एक राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान मैसर्स राष्ट्रीय केरोसीन के संचालक सुरेश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जांच के दौरान इस दुकान को 29 मई को निलंबित कर दिया गया था। जांच में पाया गया कि राशन डीलर द्वारा चार राशन दुकानों के संचालन में अनियमितता बरती गई और 292 क्विंटल गेहूं और 57 किलो दाल का गबन किया गया।

इन दुकानों की जांच में पोस मशीनों में प्रदर्शित स्टॉक के मुकाबले दुकान में स्टॉक कम पाया गया था। दुकानदार ने पोस मशीनों में ऑनलाइन रिसीव किए बिना ही गेहूं व दाल को खुर्द-बुर्द कर दिया था।

सैनी ने बताया कि कोरोना काल में कुछ दुकानदारों ने विभिन्न तरीकों से खाद्यान्न का गबन किया। इनके खिलाफ जांच पूरी कर अब एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Related posts

भविष्य में सम्बंध तनावपूर्ण (Tensional Relationship) ना रहें, इसके लिए जरूरी हो गया है विवाह पूर्व परामर्श (Pre-wedding Counselling)

admin

राजस्थानः कांग्रेस (Congress) के टूटने का भ्रम पर असंतुष्ट नेता के शागिर्दों में नहीं दिखाई दे रहा दम

admin

जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देवजी मंदिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

admin