जयपुर

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

जयपुर। गरीबों को राशन के जरिए बांटने के लिए उठाया गया गेहूं और दाल का गबन करने के आरोप में जिला रसद अधिकारी ने एक राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान मैसर्स राष्ट्रीय केरोसीन के संचालक सुरेश सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जांच के दौरान इस दुकान को 29 मई को निलंबित कर दिया गया था। जांच में पाया गया कि राशन डीलर द्वारा चार राशन दुकानों के संचालन में अनियमितता बरती गई और 292 क्विंटल गेहूं और 57 किलो दाल का गबन किया गया।

इन दुकानों की जांच में पोस मशीनों में प्रदर्शित स्टॉक के मुकाबले दुकान में स्टॉक कम पाया गया था। दुकानदार ने पोस मशीनों में ऑनलाइन रिसीव किए बिना ही गेहूं व दाल को खुर्द-बुर्द कर दिया था।

सैनी ने बताया कि कोरोना काल में कुछ दुकानदारों ने विभिन्न तरीकों से खाद्यान्न का गबन किया। इनके खिलाफ जांच पूरी कर अब एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Related posts

राजस्थान में एक जैसी पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब समान पात्रता परीक्षा

admin

कोचिंग सेंटर संचालकों को चेतावनी, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें, नहीं तो होगी सख्ती

admin

अपराध बढऩे का प्रमुख कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी, केंद्र का इस ओर ध्यान नहीं-गहलोत

admin