कारोबारजयपुर

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023ः जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में होगा 28 अप्रेल से 7 मई तक आयोजित

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में 28 अप्रेल 2023 से राष्ट्रीय सहकार मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य में रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि 10 दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 का आयोजन 28 अप्रेल से 7 मई, 2023 तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में किया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारिया शुरू कर दी गई है।
रतनू सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 को लेकर आयोजित बैठक में अतिरिक्त खंडीय रजिस्ट्रारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए जयपुरवासियों को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।
उन्होंने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले सहकार मसाला मेले का जयपुरवासियों को इन्तजार रहता है। इस मेले की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन चुकी है। उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संभाग के गुणवत्तायुक्त मसाले लेकर संस्थाओं को भिजवाएं।
प्रबंध निदेशक, उपभोक्ता संघ दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सहकारी मेले में सहकारी संस्थाओं को आकर्षक पैकेजिंग, मसालों की शुद्धता, प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य और सहकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। सहकार मसाला मेले में साबुत और पीसे हुए मसालों के साथ ही मौके पर ही मसाला पीसकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी।
उन्होंने बताया कि जयपुरवासियों की सुविधा के लिए सहकार मसाला मेले को बहुउपयोगी बनाते हुए उच्च गुणवत्ता के सहकारी उत्पादों व मसालों के प्रदर्शन एवं बिक्री के साथ ही मेले को आकर्षक बनाया जाएगा। सहकार मसाला मेले का समय प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा और इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेले के आयोजन से उत्पादक किसानों और आम नागरिक दोनों को ही लाभान्वित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेले के आयोजन का मुख्य उद्धेश्य जयपुर वासियों को शुद्ध मसालें उपलब्ध कराना है।
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) राजीव लोचन शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) शिल्पी पांडे, प्रबन्ध निदेशक एसएलडीबी विजय शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अपेक्स बैंक भोमाराम सहित विभागीय अधिकारी एवं सभी संभागों के अतिरिक्त खंडीय रजिस्ट्रार एवं कॉनफैड के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Chatspin Assessment – What Do We All Know about this?

admin

In particular, the fresh relationships and you can perspectives regarding teams and you may people come particularly important having facts whenever and why overlook happens

admin

अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं (Renewable Energy Projects) को दी जाये प्राथमिकता : गहलोत

admin