खेलजयपुर

राष्ट्रीय स्तर की बालिका क्रिकेटरों का सम्मान

जयपुर। कोरोना वायरस के दौरान खिलाडियों, गरीबों और मजलूमों की मदद करने वाले पूर्व राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर और कई अन्य खेलो में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ.देवेन्द्र कुमार ने रविवार को जीआईसी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से नेशनल लेवल की बालिका क्रिकेटरों को क्रिकेट बॉल, मास्क और सेनिटाइजर्स वितरित किए।


जयपुर से 20 किमी दूर चौमू रोड़ पर स्थित माधो नगर क्रिकेट एकेडमी की राजस्थान महिला क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी, अंडर-23 व अंडर-19 वर्ग का व राजस्थान रॉयल्स की स्पार्क टेलेन्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभावान बालिका क्रिकेटरों व उनके प्रशिक्षक सुरेंद्र सिह भाटी का सम्मान किया गया।


जी आई सी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव व कप्तान डॉ.देवेन्द्र कुमार ने बताया कि माधो नगर क्रिकेट एकेडमी राजस्थान की एकमात्र महिला क्रिकेट एकेडमी है, जिसकी ज्यादातर बालिकाएं राज्य स्तर की टीमों का हिस्सा है। बीसीसीआई के लेवल-1 क्रिकेट प्रशिक्षक डॉ. देवेन्द्र ने बताया कि मुख्य अतिथि स्पार्क स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष, सह निदेशक व राजस्थान रॉयल्स के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने सभी बालिकाओं का सम्मान किया और क्रिकेट सामग्री भेंट की।


उन्होनें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत व लगन से खेलने की नसीहत दी। सम्मानित होने वाली खिलाड़ी में सुमन मीणा, सिद्बी शर्मा, अनिता चौधरी, निवेदिता कविया, अनुष्का चौधरी, मनीषा चौधरी, प्रिया जाट, प्रिया यादव, अंकिता महला, व सीमा जाट उपस्थित थी।

Related posts

भर्ती, टेंडर, ई-ऑक्शन से लेकर ट्रांसफर लिस्ट समेत कई फैसले कोर्ट में अटकने का डर से भजनलाल सरकार ने दायर की 10 से ज्यादा कैविएट

Clearnews

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin

पंवार व चंदेला साई(SAI) की योजना का हिस्सा बने

admin