आर्थिकजयपुर

रावत स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड: आय के संबंध में सर्वे करने 4 जगहों पर पहुंची टीमें, जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई।
जयपुर के फेमस रावत स्वीट्स के स्टोर्स पर सोमवार को आयकर विभाग (आईटी) ने सर्वे किया। विभाग को आय को लेकर अनियमितता की जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को 50 से अधिक अधिकारियों ने सर्वे शुरू किया। जोधपुर में 2 जगह पर और जयपुर में 4 जगह पर सर्वे किया रहा है।
जानकारी अनुसार, आईटी की टीम ने दिन में करीब 12_30 बजे सर्व शुरू किया। रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। जांच में पता चला कि अकाउंट्स में हेरफेर किया गया है। पहले इनकम टैक्स की टेक्निकल टीम से सर्वे करवाया। आरोप प्रमाणित होने पर सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंची।
आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी
जानकारी अनुसार, रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) में भी दो जगहों पर सर्च की बात सामने आ रही हैं। रावत स्वीट्स के मुख्य कार्यालय में भी आईटी की टीमें रिकॉर्ड का सर्वे कर रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की समीक्षा, दीपावली (Deepawali) पूर्व ग्र्रेच्युटी (gratuity) भुगतान शुरू करने का दिलाया भरोसा

admin

राजस्थानः राज्य सरकार ने कहा, प्लाज्मा की बिक्री नियमानुसार हुई, कोई घोटाला नहीं हुआ..!

Clearnews

फिरेंगे राजस्थानी पगड़ी के दिन

admin