आर्थिकजयपुर

रावत स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड: आय के संबंध में सर्वे करने 4 जगहों पर पहुंची टीमें, जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई।
जयपुर के फेमस रावत स्वीट्स के स्टोर्स पर सोमवार को आयकर विभाग (आईटी) ने सर्वे किया। विभाग को आय को लेकर अनियमितता की जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को 50 से अधिक अधिकारियों ने सर्वे शुरू किया। जोधपुर में 2 जगह पर और जयपुर में 4 जगह पर सर्वे किया रहा है।
जानकारी अनुसार, आईटी की टीम ने दिन में करीब 12_30 बजे सर्व शुरू किया। रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। जांच में पता चला कि अकाउंट्स में हेरफेर किया गया है। पहले इनकम टैक्स की टेक्निकल टीम से सर्वे करवाया। आरोप प्रमाणित होने पर सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंची।
आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी
जानकारी अनुसार, रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) में भी दो जगहों पर सर्च की बात सामने आ रही हैं। रावत स्वीट्स के मुख्य कार्यालय में भी आईटी की टीमें रिकॉर्ड का सर्वे कर रही है।

Related posts

50 जिलों वाला राजस्थान अब कुछ ऐसा दिखेगा,19 नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी

Clearnews

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर एक्शन में वन विभाग (forest Department), सूर्यास्त (sunset) से पहले पर्यटकों को बाहर निकाला, शाम के समय फोर्ट पर जाने वाले वाहनों को कनक घाटी से वापस किया

admin

पीएम मोदी (PM Modi) ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन, अब लखनऊ से गाजीपुर (Lucknow to Ghazipur) तक सड़क मार्ग (by road) से लगेंगे 9 घंटे

admin