आर्थिकजयपुर

रावत स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड: आय के संबंध में सर्वे करने 4 जगहों पर पहुंची टीमें, जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई।
जयपुर के फेमस रावत स्वीट्स के स्टोर्स पर सोमवार को आयकर विभाग (आईटी) ने सर्वे किया। विभाग को आय को लेकर अनियमितता की जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को 50 से अधिक अधिकारियों ने सर्वे शुरू किया। जोधपुर में 2 जगह पर और जयपुर में 4 जगह पर सर्वे किया रहा है।
जानकारी अनुसार, आईटी की टीम ने दिन में करीब 12_30 बजे सर्व शुरू किया। रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। जांच में पता चला कि अकाउंट्स में हेरफेर किया गया है। पहले इनकम टैक्स की टेक्निकल टीम से सर्वे करवाया। आरोप प्रमाणित होने पर सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंची।
आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी
जानकारी अनुसार, रावत स्वीट्स के बारे में आईटी को पहले भी शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर आईटी की टीम ने जांच की। तथ्य सही पाये जाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया (वीकेआई) में भी दो जगहों पर सर्च की बात सामने आ रही हैं। रावत स्वीट्स के मुख्य कार्यालय में भी आईटी की टीमें रिकॉर्ड का सर्वे कर रही है।

Related posts

कोरोना काल में मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य

admin

स्वयं को किसान नेता (farmer leader ) कहने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने राजस्थान सरकार (Raj govt) को बताया घोटालेबाज, बाजरे (millet) की खरीद में 3200 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप

admin

आचार संहिता से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी समेत अब 53 जिलों का राजस्थान !

Clearnews