आर्थिकदिल्ली

आरबीआई ने 2000 के नोट चलन से बाहर किये, 23 मई से 30 सितंबर तक बदल या जमा करा सकेंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार 19 मई 2023 को सबसे बड़ी भारतीय मुद्रा यानी 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। अब 2000 के नोट चलन से बाहर कर दिए जायेंगे।भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट ग्राहकों को देना बंद कर दें। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है।
अब बैंकों में 23 मई से 20,000 रुपये मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट एक बार में बदले जा सकेंगे। इसका अर्थ है कि बैंक 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बना रहेगा। आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि रिजर्व बैंक 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेगा और 30 सितंबर 2023 तक वैध मुद्रा ये नोट बने रहेंगे।
नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद
आरबीआई ने इस बाबत एक बयान जारी किया है जिसमें आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है।
आरबीआई ने अपने बयान में यह भी कहा कि बैंकों में 23 मई से 20,000 रुपये मूल्य तक के 2,000 रुपये के नोट एक बार में बदले जा सकेंगे।
आपको क्या करना चाहिए
यदि आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं तो टेंशन तो कतई ना लें। यह नोट अब भी वैध है। हालांकि, रिजर्व बैंक के फैसले के लागू होने के बाद बैंक या एटीएम से 2000 रुपये के नये नोट लोग नहीं निकाल सकेंगे। यही नहीं आपको पास पड़े पुराने 2000 रुपये के नोट भी बैंक से बदलने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी है।
8 नवंबर 2016 को जारी हुआ था 2000 रुपये का नोट
आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर कर दिये गये थे। इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी करने का काम किया था। रिजर्व बैंक का मानना था कि 2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर देगा, जिन्हें चलन से बाहर करने का काम किया था।
लोकसभा में दी गयी थी जानकारी
चलते चलते भी जान लें कि 2021 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी कि पिछले दो साल से 2000 रुपये के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है।

Related posts

दो दिन तक भारत में दुनिया की 80 फीसदी पावर…! जी20 समिट से भारत को क्या-क्या मिलने वाला है!

Clearnews

2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले 22 करोड़ व्यूज

Clearnews

खालिस्तानियों को लेकर बढ़ रहा है भारत और कनाडा के बीच तनाव, मोदी सरकार ने कनाडावासी भारतीयों को किया आगाह..!

Clearnews