आर्थिकदिल्ली

पेटीएम ऐप पर यूपीआई जारी रखने के लिए 4-5 बैंकों से मिलाना होगा हाथ

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, पेटीएम यूपीआई सर्विसेस अगर पेटीएम पेमेंट से लिंक है तो वो 15 मार्च के बाद नहीं चलेगी। अगर इस सर्विस को जारी रखना है तो ग्राहकों और मर्चेंट को अपने पेटीएम यूपीआई को किसी और बैंक से लिंक करना होगा। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड इसके लिए 4-5 बैंकों से संपर्क में है।
इस बीच आरबीआई ने पेटीएम की यूपीआई सेवा को बरकरार रखने के लिए कंपनी से जरूरी कदम उठाने को कहा है। पेटीएम यूपीआई यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए एनपीसीआई पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे। आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था एनपीसीआई से कहा है कि हैंडल दूसरे नये बैंको में माइग्रेट किया जाए।
वहीं आरबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को सलाह दी है कि वो पेटीएम के थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइर अनुरोध पर निगरानी रखे। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को आदेश दिया है कि वह तय मानदंडों के अनुसार, पेटीएम ऐप के यूपीआई ऑपरेशन को जारी रखने के लिए आवेदन का फैसला ले।
एनपीसीएल को दिया निर्देश
इसके अलावा आरबीआई ने अपने आदेश में एनपीसीआई को पेटीएम की यूपीआई सर्विस के ग्राहकों और मर्चेंट की मदद करने को भी कहा है, ताकि वो आसानी से थर्ड पार्टी बैंक के साथ अपने पेटीएम यूपीआई को मर्ज कर सकें। आरबीआई ने कहा है कि एनसीपीआई पेटीएम यूजर्स को 4 से 5 बैंकों का ऑप्शन प्रदान करने में मदद करे, जिससे वह आसानी से अपना यूपीआई अकाउंट नए बैंक से लिंक कर सके और अपनी यूपीआई सर्विस को 15 मार्च के बाद जारी रख सके। आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम हैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और मर्चेंट के लिए होगा, जिनका यूपीआई हैंडल पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है। आरबीआई के इस कदम से पेटीएम पेमेंट बैंक के उन ग्राहकों और मर्चेंट को राहत मिलेगी, जिनका यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है।
पेटीएम को 4-5 बैंकों से मिलाना होगा हाथ
पेटीएम ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एनपीसीआई को बिजनेस के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर के रूप में काम करने के लिए आवेदन किया था। बता दें, यूपीआई लेनदेन पेटीएम पेमेंट्स बैंक के माध्यम से होने के कारण पेटीएम को फिलहाल टीपीएपी के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है।

Related posts

केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लगाई जमानत याचिका, मनु सिंघवी ने दलील दी कि केजरीवाल न तो घोषित अपराधी और न ही आतंकवादी

Clearnews

Exit Polls Result : हरियाणा में हो रही है कांग्रेस की वापसी..!

Clearnews

झमाझम बारिश के बाद अब सर्दी ढाएगी सितम!

Clearnews