आर्थिकदिल्ली

NHAI ने दिया Paytm को बड़ा झटका, इस लिस्ट से गायब किया नाम

RBI की कार्रवाई के बाद से Paytm के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। कंपनी को हर रोज बड़े झटके लग रहे हैं। पेटीएम की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं और उसके साथ ही उसके यूजर्स की परेशानियों में भी इजाफा हो रहा है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से Paytm को बड़ा झटका लगा है। NHAI की रोड टोलिंग अथॉरिटी की ओर से फास्टैग (Fastag) यूजर्स के लिए अधिकृत बैंकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें Paytm का नाम नहीं है। NHAI के इस फैसले का असर Paytm के करीब 2 करोड़ फास्टैग यूजर्स पर पड़ेगा
32 बैंकों की सूची जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रोड टोलिंग अथॉरिटी ने फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। NHAI ने अलर्ट जारी कर लोगों से केवल अधिकृत बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है। NHAI ने उन 32 बैंकों की सूची जारी की है, जहां से फास्टैग खरीदा जा सकता है। इस लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम गायब है, जिसका सीधा मतलब है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अब नया फास्टैग लेना होगा। क्योंकि फास्टैग जारी करने के लिए अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकृत बैंक नहीं रह गया है।
29 फरवरी के बाद नहीं हो पाएगा रीचार्ज
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपना फास्टैग सरेंडर करना होगा और अधिकृत बैंकों से नया फास्टैग खरीदना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है, जिसमें कहा गया है कि बिना किसी झंझट के फास्टैग के साथ ट्रैवल करें। केवल नीचे दिए गए बैंकों से ही अपना फास्टैग खरीदें। इस लिस्ट में करीब 32 बैंकों का नाम है, लेकिन पेटीएम का नाम नदारद है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की लिस्ट से बाहर होने से इसके करीब 2 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे। पेटीएम का फास्टैग 29 फरवरी के बाद रीचार्ज नहीं हो पाएगा।

Related posts

सड़क हादसे के घायल तड़पते नहीं रहेंगे…! पूरे भारत के लिए मोदी सरकार लाएगी यह गेमचेंजर स्कीम

Clearnews

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का संयुक्त अरब अमीरात, कतर में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स रोड शो 17-19 सितंबर तक होगा

Clearnews

चलते फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत और 5 घायल

Clearnews