प्रशासन

Rajasthan: पंजीकृत BH सीरीज कार वाहन स्वामी अग्रिम दो वर्ष का कर नियत तिथि तक जमा कराएं

जयपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर प्रथम के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे BH सीरीज कार वाहन स्वामी जिनके पंजीयन को 2 वर्ष पूर्ण हो गये हैं उन्हें अपने वाहन का अग्रिम दो वर्ष का कर नियत तिथि तक जमा कराना आवश्यक है। वाहन स्वामियों द्वारा निहित दिनाक तक कर जमा नहीं कराने पर 100 रुपये प्रतिदिन की जुर्माना राशि वसूल की जायेगी।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन BH सीरीज वाहन स्वामियों द्वारा नियत तिथि तक अपने वाहनों का अग्रिम कर जमा नही करवाया गया है उन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वर्ष 2025-2026 का अग्रिम कर बिना शास्ति के 15 मार्च, 2025 तक कर जमा करवाएं
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुर-प्रथम के अंतर्गत पजीकृत ऐसे भार वाहन स्वामी जिन्होंने वर्ष 2025-2026 का अग्रिम कर एवं जिन वाहन स्वामियों द्वारा 10 जुलाई, 2024 के पश्चात् वर्ष 2024-25 का अंतर कर जमा नहीं करवाया गया है, वे बिना शास्ति के 15 मार्च, 2025 तक कर जमा करवा सकते हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 15 मार्च के पश्चात् कर जमा कराने वाले वाहनों पर नवीन प्रावधान अनुसार 31 मार्च, 2025 तक 1.5 प्रतिशत व 1 अप्रेल या उसके पश्चात् प्रतिमाह 3 प्रतिशत पेनल्टी देय होगी। साथ ही राजस्थान मोटरयान कराधान नियमावली 1951 के उपलब्ध प्रावधान अनुसार नियत तिथि 15 मार्च तक कर जमा नहीं करवाने वाले वाहनों से शारित आरोपित की जायेगी जो कर के दोगुने के बराबर तक भी हो सकती है एवं प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बिना कर जमा कराए संचालित पाए जाने पर ऐसे वाहनों को जब्त करने की भी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

न्यायमूर्ति वी. रामासुब्रमण्यम नए एनएचआरसी प्रमुख नियुक्त

Clearnews

आरएएस प्री परीक्षा रविवार को, करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Clearnews

राजस्थानः पोर्टल के प्रारंभ होने से खाद्य सुरक्षा से जुड़ने की प्रक्रिया हुई आसान एवं पारदर्शी, गिव अप अभियान के तहत 8.38 लाख अपात्र लोगों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा

Clearnews