चुनाव

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी और एनडीए नेताओं की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण

नयी दिल्ली। शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
रेखा गुप्ता के साथ परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रजीत सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई।
26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी
भाजपा ने 11 दिनों की राजनीतिक अटकलों को खत्म करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की। पार्टी ने 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, जिससे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन का अंत हो गया।
50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उनसे पहले सुषमा स्वराज (बीजेपी), शीला दीक्षित (कांग्रेस) और आतिशी (AAP) मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह दिल्ली की चौथी बीजेपी मुख्यमंत्री भी हैं। उनसे पहले मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज इस पद पर रह चुके हैं।
रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया
बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया कि रेखा गुप्ता को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना गया है। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।


मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विकास के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी। यह विश्वास और समर्थन मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लेती हूँ। दिल्ली को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ।”
दिल्ली चुनावों में बीजेपी को मिला स्पष्ट जनादेश
हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई।
यह शपथ ग्रहण समारोह बीजेपी की दिल्ली में ऐतिहासिक वापसी का प्रतीक है और अब नई सरकार के समक्ष राजधानी के विकास को गति देने की चुनौती होगी।

Related posts

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, होम वोटिंग: पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले

Clearnews

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः राज्य पुलिस ने 7 जिलों में 21.5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया, अब तक 45 पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त

Clearnews

‘चलो! चलते हैं…’ हार के बाद पत्नी का हाथ थाम पीएम आवास से निकले ऋषि सुनक

Clearnews