टेक्नोलॉजीमुम्बई

आ गया सौ प्रतिशत भारतीय 4जी मोबाइल फोन ‘ जियो भारत V2 ‘ जानें इसकी सारी खासियतें

रिलायंस जियो ने 4जी मोबाइल फोन जियो भारत V2 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका दाम 1000 से भी कम रखा है। 999 रुपये रखा है। रिलायंस जियो देश की अकेली कंपनी है, जो 2जी या 3 जी नहीं बल्कि 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करती है। रिलायंस जियो का कहना है कि वह अपने इस मोबाइल फोन के सहारे 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ने में सक्षम हो सकेगी।

सबसे सस्ता मंथली प्लान

मात्र 999 में मिलने वाला ‘जियो भारत V2’ इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी मोबाइल फोन बाजार में उपलब्ध हैं, उनमें सबसे सस्ता है। वहीं ‘जियो भारत V2’ का मासिक प्लान भी सबसे सस्ता रखा गया है। ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रु चुकाने होंगे।कंपनी का दावा है कि उसका ‘जियो भारत V2’ के लिए जारी मासिक प्लान बाजार में सबसे सस्ता है। कंपनी जियो भारत V2 के साथ 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी। यानी ग्राहकों को रोज आधा जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो ने जियो भारत V2 के लिए वार्षिक प्लान भी जारी किया है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक को 1234 रुपये का वार्षिक प्लान भी खरीद सकते हैं।
7 जुलाई से शुरू होगा ट्रायल
2जी ग्राहकों के लिए पहले कंपनी 2018 में जियोफोन लेकर आई थी। आज जियोफोन के 13 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। कम्पनी को जियो भारत V2 मोबाइल फोन से भी ऐसी ही उम्मीद है।बता दें कि अब भी देश में 25 करोड़ 2जी ग्राहक हैं, जो अन्‍य दूरसंचार कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि रिलायंस जियो सिर्फ 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि जियो भारत V2 के दम पर जल्‍द ही 10 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक 2जी से चलकर 4जी पर पहुंच जाएंगे। कंपनी ने 7 जुलाई 2023 से जियो भारत V2 के बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है।
फीचर्स

इस मोबाइल फोन को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इसका वजन 71 ग्राम है। इस जियो भारत V2 के माध्यम से 4जी सेवा का आनंद उठाया जा सकता है। इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं।
मोबाइल में 4.5 सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी के अलावा 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलती है।
जियो भारत V2 मोबाइल फोन लेने वाले जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी पा सकेंगे।
ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे।
भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक ‘जियो भारत V2’ में आपकी भाषा में काम कर सकेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।

Related posts

उद्धव ठाकरे के हाथ से कैसे निकली शिवसेना..? 5 बड़ी गलतियां पड़ी भारी

Clearnews

22 साल में पहली बार सलमान खान के साथ काम करेगा ये सुपरस्टार

Clearnews

राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता बनीं फेमिना मिस इंडिया 2023, श्रेया पूंजा और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग रहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर

Clearnews