जयपुरताज़ा समाचार

सन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गिरफ्तार (arrested) और जमानत पर रिहा

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर जाति सूचक टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा की हिसार पुलिस ने संन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह(Yuvraj Singh) को गिरफ्तार(arrested) कर लिया। हालांकि उन्हें गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही जमानत भी मिल गयी। अधिवक्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी-एसटी एक्ट के तहत पर युवराज सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और इस मामले को लेकर उन्होंने जबर्दस्त संघर्ष किया। उन्हीं की रिपोर्ट के बाद युवराज सिंह को गिरफ्तार किया गया और फिर उच्च न्यायालय के आदेश पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ भी दिया गया।

यह था मामला
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो अपलोड किया करते थे। इसी संदर्भ में युवराज सिंह ने एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए सोशल मीडिया पर जाति सूचक अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही युवराज सिंह की सोशल मीडिया पर थू-थू होने लगी और ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था।
सोशल मीडिया पर माफी
के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ
यद्यपि युवराज ने मामले को बढ़ता देख दुनिया के सामने अपनी गलती स्वीकारी की थी और सोशल मीडिया के जरिये खेद व्यक्त किया था। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को लेकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया है। मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है। मैं बिना किसी अपवाद के हर व्यक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं।’

इसके बावजूद अधिवक्ता रजत कलसन हांसी थाना शहर में एससी-एसटी एक्ट के तहत युवराज के विरुद्ध अपनी एफआईआर पर कार्रवाई के लिए जोर देते रहे। आखिरकार युवराज को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक जमानत भी मिल गयी।

Related posts

राजस्थान के हर मार्ग पर मिलेगा परिवहन साधन, लाई जा रही पॉलिसी

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर जयपुर ग्रेटर महापौर-आयुक्त आमने-सामने, महापौर की धमकी-रैंकिंग गिरी तो अधिकारियों के खिलाफ करूंगी शिकायत, बीवीजी को नहीं होगा भुगतान

admin

दुर्घटना में घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार उपलब्ध कराना होगा अनिवार्य

admin