जयपुर

जयपुर शहर (Jaipur City) के पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

गिरोह के सरगना सहित 7 लोग किए गिरफ्तार, लालकोठी, मुहाना व सोड़ाला थाना की 3 वारदात खुली

पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 3 कारतूस व वारदात में प्रयुक्त 4 बाइक की बरामद

जयपुर। राजधानी के पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर लूट की लगातार वारदात कर सनसनी फैलाने वाले गिरोह को जयपुर (Jaipur City) पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर उसके सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक देशी कट्टा, तीन कारतूस व वारदात में प्रयुक्त 4 बाइकें बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि 8 सितंबर को घाटगेट स्थित एक पेट्रोल पंप पर 1 लाख 38 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई थी। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने इस संबंध में थाना लालकोठी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीएसटी टीम गठित की गई। टीम ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वालों की सूचनाओं को डवलप करना शुरू किया। विभिन्न घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए। मुखबिरों को इन इलाकों में लगाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को निक्की बर्मन और अजय सैनी को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और एक एक्टिवा बरामद की।

इनसे पूछताछ में शहर में हो रही पेट्रोल पंप लूट की सारी वारदातों की कड़ी से कड़ी मिलती चली गई और सामने आया कि पुलिस के हाथ इस लूट गिरोह का सरगना निक्की बर्मन हाथ लगा है। इनसे प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस ने 21 फरवरी को मुहाना थाना इलाके के पेट्रोल पंप और 4 अप्रेल को सोढ़ाला थाना इलाके के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की गुत्थियों को भी सुलझा डाला।

गिरोह का खुलासा होने के बाद सीएसटी टीम और मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्य विक्की बर्मन, चेतन कुमावत और दीपक रॉय को एक मोटरसाइकिल व स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरी कार्रवाई सोढ़ाला थाना पुलिस ने की और गिरोह के सदस्य विष्णु जांगिड़ को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनमें चेतन कुमावत और विष्णु मूक-बधिर हैं और व्हाट्सएप के जरिए गिरोह के लोगों से संपर्क किया करते थे।

आनंद ने बताया कि यह गिरोह होटल-क्लबों में ऐश आराम करने के लिए यह लूट की वारदात करता था। लूट की रकम इन लोगों ने आपस में बांट ली थी। निक्की मेरठ से 7 हजार रुपए में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। वहीं अजय ने नकली पिस्टल दिखाकर वारदात में शामिल होना बताया। वारदातों में यह लोग चोरी के वाहन नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल करते थे। पुलिस को इनसे लूट की अन्य वारदातें खुलने का भी अनुमान है।

Related posts

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

admin

राजस्थान में 1 अप्रेल से शुरू होगी सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद

admin

जयपुर को इंदौर की तरह No.1 बनाने की कवायद, महापौर-अधिकारी मारेंगे हाजरीगाहों पर छापे

admin