जयपुर

रीको में 238 पदों पर होगी सीधी भर्ती

जयपुर। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम रीको मे विभिन्न श्रेणी के करीब 238 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। उन्होंने सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए रीको की पत्रावली पर आदेश जारी किए हैं।

मीणा ने बताया कि रीको में उप प्रबंधक के अधीनस्त सहायक श्रेणी तक के करीब 238 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। रीको में पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता व बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रीको में उप महाप्रबंधक आईटी-टेक के 8, उपप्रबंधक एचआरडी-जीएडी-इन्फ्रा के 2, प्रोग्रामर कम ऑपरेटर के 2, सहायक स्थल अभियंता सिविल के 43, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय के 23, कनिष्ठ विधि अधिबकारी के 12, कनिष्ठ अभियंता पॉवर के 3, कम्प्युटर ऑपरेटर कम सीनियर असिस्टेंट के 2, आशुलिपिक के 9, ड्राफ्ट्समैन कम ट्रेसर के 13, कनिष्ठ सहायक के 74, वाहन चालक प्रथम के 9 और अधीनस्थ सहायक के 38 पद रिक्त हैं।

Related posts

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश में 8 राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना

Clearnews

पत्रकारों को सरकार कोरोना वारियर्स (corona warriors) कहती है पर जयपुर मालवीय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रिपोर्टर बनवारी उपाध्याय से अपराधियों की तरह बर्ताव किया पुलिस ने

admin

सलमान खान के वकील ह्स्तीमल सारस्वत को लॅारेंस गैंग के नाम पर धमकी

admin