जयपुर

बढ़ते अपराध (rising crime) पर शेखावत ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर कसा तंज, कहा प्रदेश की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार गया

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार चुका है। जनता पूरी तरह से परेशान है और यह मानती है कि हमारे साथ धोखा हुआ है।

शेखावत शनिवार को बीजेपी दफ्तर में आयोजित पंचायत चुनाव की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान उन्होने प्रदेश में बढ़ते अपराध (rising crime) व रेप की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधा।

शेखावत ने पत्रकारों से कहा कि जनता कांग्रेस सरकार से पूरी तरह से आजीज आ चुकी है। जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा करना तो दूर उनकी चर्चा करना भी बंद कर दिया। जनता को चिढ़ाने के लिए यह दावा कर रहे हैं कि हमने अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे किए।

राजस्थान की ग्रामीण जनता यह जानना चाहती है कि किसानों का कितना कर्जा माफ हुआ। युवा जानना चाहते हैं कि बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कितना निभाया गया। महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी गई थी, उसका क्या हुआ। इन तीन प्रश्नों का जवाब तो कम से कम देना ही चाहिए और आत्ममुग्धता से बाहर निकलना चाहिए। जनता ने तय कर रखा है कि अबकि बार कांग्रेस को सबक सिखा कर ही रहेंगे।

Related posts

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

admin

मुख्यमंत्री (CM) कोरोना सहायता योजना के लिए केन्द्रीकृत भुगतान पोर्टल (centralized payment portal) का शुभारम्भ

admin

मुख्यमंत्री ने दौसा सर्किट हाउस व खादी बाग में की जनसुनवाई

admin