मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट आतिथ्य में मंगलवार को जयपुर स्थित होटल ललित में राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024(09 से 11 दिसम्बर)” को पूर्ण सफल बनाने के लिए “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024” से पूर्व 8 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लगभग 142 एमओयू किये जाएंगे। जिनसे 13903.71 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा 58 हजार 888 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है। जिसमें 30 सितम्बर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हस्ताक्षरित पर्यटन क्षेत्र के 2665 करोड़ के 06 एमओयू प्रस्ताव भी सम्मिलित है।
शासन सचिव ने बताया कि प्री सम्मिट में राजस्थान में पर्यटन में निवेश के अवसर पर सत्र का आयोजन किया जाएग जिसमें समूचे राजस्थान प्रदेश के निवेशक सहभागिता करेंगे। पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ पर्यटन से जुड़ी नई सम्भावनाओं पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के बेहतरीन अवसर है। प्री-समिट में वेड इन पर विशेष फोकस होगा। इसके साथ ही राजस्थान में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए निवेश के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे और राजस्थान में तेजी से पर्यटन विकास होगा।