जयपुर

जयपुर में सड़क सुरक्षा जन जागरण रैली का आयोजन

जयपुर। मुख्य अतिथि डॉ अल्पना व्यास संयुक्त निदेशक आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से गांधी सर्किल होते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, गांधीनगर पुलिस थाना, जनता स्टोर सर्किल, गांधीनगर मोड तक आई उसके पश्चात गांधी सर्किल होते हुए महाविद्यालय में पहुंची। रैली डॉ. जगदीश नारायण सैनी व डॉ बीना शर्मा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में संपन्न हुई।

राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) के तहत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जयपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पुष्पा पारिख द्वारा मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों डॉ धर्मेंद्र चाहर, डॉ बनय सिंह समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना कॉलेज शिक्षा, डॉ बी एल शर्मा संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा, डॉ सुभाष यादव संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके ही हम हमारा तथा दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं, इसलिए हमें यह प्रण करना चाहिए कि हम सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करेंगे और राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे।

Related posts

राजस्थानः धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार.. वरिष्ठजनों की भावना अनुरूप तीर्थ यात्रा में किया विस्तार-सीएम गहलोत

Clearnews

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

admin

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) अब 26 सितम्बर 2021 को होगी

admin