जयपुर

रोडवेज ने अंतर्राज्यीय मार्गों पर बस संचालन शुरू किया

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जयपुर से अहमदाबाद, हिसार, आगरा, कानपुर, बरेली, सौरोजी, फरूखाबाद, इन्दौर, भोपाल, चंडीगढ, मुरादाबाद, रामपुर, हरिद्वार, देहरादून, टनकपुर, रामपुर, हल्दवानी, मथुरा, ओंकारेश्वर,लखनऊ ,गोवर्धनजी, दिल्ली, ग्वालियर, चंडीगढ़़ के लिए बस सेवाओं का संचालन शुरू किया है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि कोरोना काल में 3 जून से राजस्थान रोडवेज की बस सेवाओं का संचालन शुरू किया गया। अन्य राज्यों से बस सेवा संचालन की अनुमति मिलने के बाद अंतर्राज्यीय मार्गों पर बसों का संचालन पूर्ण रूप से शुरू कर दिया गया है।

जयपुर से उत्तर प्रदेश में आगरा, कानपुर, बरेली, सौरोजी, फरूखाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रामपुर, मथुरा, लखनऊ, गोवर्धनजी के लिए व मध्यप्रदेश में इन्दौर, भोपाल, ओंकारेश्वर, ग्वालियर के लिए, गुजरात में अहमदाबाद तथा उत्तराखण्ड में हरिद्वार, देहरादून, हल्दवानी के साथ ही पंजाब में अमृतसर, लुधियाना के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा राज्य से हरियाणा के गुडगांवा, हिसार, सिरसा, भिवानी, कैथल, नारनौल के साथ ही जयपुर से केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए भी बस सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Related posts

राजस्थान में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 मई से चलेगा एक माह का विशेष अभियान

admin

चौमूं के चौप गांव में बनेगा राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

admin

वेतन (salary), पेंशन (pension) और डीजल (diesel) के लिए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 500 करोड़ रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) लेगा

admin